भोपाल: मध्यप्रदेश में कई दिनों से बारीश का दौर जारी है। वहीं राजधानी में शुक्रवार के दिन तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरु हो गया। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश भर में अगले दो दिनों में तेज बारिश (heavy rains) की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में 6 जिलों में अति भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं सागर संभाग के जिलों के साथ 10 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और 9 जिलों में भारी बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम के बनने से दबाव बन रहा है। यदि पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ा तो प्रदेश में अगले 2 दिनों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है।
इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, होशंगाबाद और बैतूल मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में ऑरेंड अलर्ट
मौसम विभाग ने 10 जिलों कटनी, जबलपुर, मण्डला, विदिशा, रायसेन, सीहोर, हरदा, धार, देवास और श्योपुरकलां में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में येलो अलर्ट
भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर, खण्डवा, खरगौन, उज्जैन, शिवपुरी, ग्वालियर और दतिया जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।