नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 77 हजार से अधिक नए मामले सामने आए है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 77,266 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 33,87,501 हो गया।
भारत में 7,42,023 मामले एक्टिव
पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के रिकॉर्ड 77,266 नए केस सामने आए हैं। यह अभी तक का सबसे बड़ा उछाल है। इससे पहले एक दिन में इतने कोरोना केस कभी नहीं आए हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 1,057 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 33,87,501 पहुंच गई है। इसमें 7,42,023 मामले एक्टिव हैं और 25,83,948 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, कोरोना के कारण अब तक 61,529 लोगों की मौत हो चुकी हैं।