भोपाल. ‘होनहार बिरवान के होत चिकने पात’ इस कहावत को चरितार्थ करते हुए राजधानी भोपाल की अदिति भार्गव ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है। अदिती भार्गव ने नर्सरी से लेकर 12th क्लास तक 100 प्रतिशत अटेंडेंस से अपनी पढ़ाई कंप्लीट की है। उनकी यही हर दिन स्कूल जाने की डेडीकेशन ने उन्हें आज इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह दिलाई है। अदिति ने इस उपलब्धि का पूरा श्रेय माता-पिता और स्कूल टीचर्स को दिया है।
नया साल: वर्ष 2024 सियासी कटुता का सर्वोच्च काल, देशहित में 2025 में इसकी गति और प्रभाव कम करें सियासतदान
New Year 2025: अंग्रेजी तिथि के नए साल 2025 में हम प्रवेश कर गए हैं। नया साल भी अलग-अलग है।...