भोपाल: प्रदेश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। इस वायरस से 53,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 1229 लोगों ने अपनी जान भी गवाई हैं। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा 31 लाख के पार पहुंच चुका है।
इन राज्यों में मिले सैकड़ों पॉजिटिव
रविवार को इंदौर में 194, भोपाल 161 और ग्वालियर में 118 नए मरीज सामने आएं। इसी के साथ इंदौर में मरने वालों की संख्या 360 हो गई है।
संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी
मुरैना में 1975, ग्वालियर में 4117, सागर में 981, देवास में 598, रीवा में 617 और भिंड में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 552 हो चुकी है।
प्रदेश में 24 घंटे के अदर 1263 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। नए मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 53129 तक पहुंच गई है। भोपाल में 24 घंटे के अंदर 161 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या 9284 तक पहुंच गई है। वहीं 262 लोग इस वायरस से अपनी जान गवा चुके हैं। रोजाना बढ़ रहे मरीजों की संख्या ने राज्य सरकार की चिंताए भी बढ़ा दी है। राहत की बात यहा है कि रिकवरी रेट अच्छी होने के कारण बड़ी संख्या में लोग रोजाना डिस्चार्ज भी हो रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-विलय के बाद ट्रैक पर लौट रहा पंजाब नेशनल बैंक, 308 करोड़ का हुआ मुनाफा
वहीं दुनिया दुनिया में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब 2,33,82,946 तक पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत तीसरे और अमेरिका पहले पायदान पर है।