भोपाल: बीजेपी में शामिल होने के बाद महाराज ने अपने गढ़ ग्वालियर में चुनावी प्रचार का आगाज कर दिया है। इस मौके पर महाराज और शिवराज की जोड़ी ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर चुन चुनकर हमले किए। एमपी की सत्ता की चाबी चंबल ग्वालियर को ही माना जाता है। वह पूर्व की कांग्रेस सरकार हो या फिर अब बीजेपी की सरकार ग्वालियर चंबल का दबदबा प्रदेश की राजनीति में बना हुआ ।
ग्वालियर-चंबल में उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने श्रीगणेश कर दिया है। बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने साथ मिलकर उपचुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन किया। एक ही मंच पर सभी दिग्गज साथ खड़े रहे। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, और पूर्व मंत्री जयभान सिंह ने उपचुनाव का डंका बजाया।
रैली को संबोधित करते हुए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को घेरा और आरोपों की झड़ी लगा दी। वहीं सिंधिया बाद के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सभा को संबोधित किया और उपचुनाव में कांग्रेस को बड़े अंतर से हराने की बात कही। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार समेत कई आरोप लगाए।