भोपाल. मध्यप्रदेश की 27 सीटों पर करीब 2225 बूथ बढ़ाकर चुनाव हो सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने ये आंकलन कर लिया है और 18 जिलों के कलेक्टर्स ने भी निर्वाचन आयोग को बता दिया है कि वो उपचुनाव के लिए तैयार हैं।
अब सूत्र बताते हैं कि अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में चुनाव हो सकते हैं। यानी सितंबर के पहले हफ्ते में आचार संहिता लागू हो सकती है। चुनाव आयोग जल्द ही कोविड प्रोटोकॉल से जुड़ी गाइडलाइन भी जारी कर सकता है। मंगलवार से रिटर्निंग अधिकारियों और एआरओ की ट्रेनिंग भी शुरू हो रही है यानी चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है।