भोपाल। प्रदेश में एक बार फिर जीएसटी खुफिया अधिकारियों ने कर चोरी GST RAIDS के मामले में सतना में एक प्रमुख सीमेंट विनिर्माता cement company के यहां छापेमारी की हैं।
मध्य प्रदेश के सीमेंट विनिर्माता के खिलाफ डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम द्वारा कार्रवाई की गई है। जिसमें लगभग 17 करोड़ रुपए case, Rs 17 crore की जीएसटी चोरी का मामला GST theft case सामने आया है। कार्रवाई में 52 लाख रुपए से ज्यादा नकद बरामद किए गए हैं। कंपनी के मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के 28 ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है।
पांच अगस्त से 11 अगस्त के बीच छापे मारे
जानकारी के अनुसार जीएसटी खुफिया अधिकारियों ने सीमेंट विनिर्माता कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मैहर, सतना स्थिति सीमेंट विनिर्माता और उसके पंजीकृत डीलरों और वितरकों के विभिन्न ठिकानों पर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में पांच अगस्त से 11 अगस्त के बीच छापे मारे।
जीएसटी खूफिया महानिदेशालय के भोपाल क्षेत्र द्वारा जारी बयान में कहा गया कि छापों से इस बात के संकेत मिले हैं कि वस्तु तथा सेवा कर (जीएसटी) के बिना मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में सीमेंट और क्लिंकर की आपूर्ति की गई है।
कई डीलरों के यहां भी हुई जांच