इंदौर: मध्य प्रदेश में अगले हफ्ते से 9वीं और 12वीं की नियमित क्लासेस शुरु हो सकती हैं। पिछले 8 महिनों से बंद स्कूल के बाद अब स्कूल शिक्षा विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार किया है। लेकिन इस बात ने पेरेंट्स की चिंता बढ़ा दी है। क्योंकि भोपाल और इंदौर में तो कोरोना केसस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में स्कूलों के खुलने से परेशानी और भी बढ़ सकती है। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने इसे लेकर स्पेशल प्रोटोकॉल तैयार किया है। जिसका सख्ती से पालन करवाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, सीएम सचिवालय से मंजूरी मिलते ही कक्षाएं शुरु हो जाएगी। हालांकि स्कूलों के खोलने से पहले पेरेंट्स की सलाह ली जाएगी। फिलहाल स्कूलों में 9वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 2 घंटे का मार्गदर्शन क्लास संचालित किया जा रहा है।
पेरेंट्स का कहना, कौन लेगा जिम्मेदारी
नीजी अखबार से बातचीत के दौरना बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि अगर बच्चों को कुछ हो जाता है तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। अगर स्कूल खुलने के बाद कोई पॉजिटिव केस मिलता है तो कौन किस पर कार्रवाई करेगा। कोविड केस मिलने के मामले में स्कूल प्रबंधन कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। वे केवल आश्वासन दे रहे हैं कि हम कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी कोविड नियमों के पालन के बावजूद केस मिले हैं। अभिभावक मंत्री से भी मिलने की बात कर रहे हैं।
स्कूल प्रबंधन का मिला जवाब
निजी स्कूल एसोसिएशन के सचिव ने इस बारे में कहा कि पेरेंट्स ओवररिएक्ट कर रहे हैं। 21 सितंबर से हमारे स्कूल कैंपस खुले हैं। हमारे शिक्षक और अन्य लोग कोविड मापदंडों का पालन करते हुए स्कूल आ रहे हैं। लेकिन अभी तक कोविड का कोई केस नहीं आया है। छात्रों को भी उसी तरह की सुरक्षा दी जाएगी। हम यह भी जानते हैं कि एक भी केस मिला तो हमारी परेशानी बढ़ सकती है। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।