Advertisment

CG Monsoon Session 2024: BJP MLA सरकार से सवाल पूछने में कांग्रेस MLA से आगे, हंगामेदार मानसून सत्र में लगे 966 प्रश्‍न

CG Monsoon Session 2024: BJP MLA ज्‍यादा पूछेंगे सवाल; कांग्रेस MLA पीछे, हंगामेदार मानसून सत्र में लगे 966 प्रश्‍न

author-image
Sanjeet Kumar
CG Monsoon Session 2024: BJP MLA सरकार से सवाल पूछने में कांग्रेस MLA से आगे, हंगामेदार मानसून सत्र में लगे 966 प्रश्‍न

   हाइलाइट्स

  • 22 जुलाई से शुरू हो मानसून सत्र
  • पक्ष-विपक्ष ने लगाए 966 सवाल
  • BJP एमएलए ने पूछे ज्‍यादा सवाल
Advertisment

CG Monsoon Session 2024: छत्‍तीसगढ़ विधानसभा को लेकर जहां सीएम विष्‍णुदेव साय सरकार तैयारी कर रही है। वहीं विपक्ष में कांग्रेस भी जमकर तैयारी कर रही है। 22 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र की शुरुआत जोरदार हंगामे के बीच हो सकती है।

पांच बैठकों के मानसून सत्र में सबसे ज्‍यादा जो सवाल लगाए हैं, बीजेपी विधायकों ने लगाए हैं। जबकि विपक्ष में कांग्रेस के विधायकों ने कम सवाल पूछे हैं। जिनका जवाब मानसून सत्र के प्रश्‍नकाल सत्र में संबंधित विभाग के मंत्रियों के द्वारा दिया जाएगा।

छत्‍तीसगढ़ में 22 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र (CG Monsoon Session 2024) में विपक्ष ने सत्‍तापक्ष को हर दिन घेरने की तैयारी कर ली है। 26 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र में 5 बैठकें होंगी।

Advertisment

इसमें पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने सवाल लगाए हैं। जिसमें तारांकित 495 और अतारांकित 471 सवाल शामिल है। इन सब को मिलाकर 966 सवाल मानसून सत्र में पूछे जाएंगे।

   रोज 200 सवाल पूछे जाएंगे

CG Monsoon Session 2024-Finance Minister

विधानसभा में मानसून सत्र (Monsoon Session of the Assembly) के प्रश्‍नकाल में हर दिन लगभग 200 सावल पूछे जा सकते हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि 5 दिनी सत्र के लिए सदस्यों  ने 966 से ज्‍यादा  प्रश्‍न लगा दिए हैं।

अब प्रश्‍नकाल के लिए सवाल लगाने की तारीख समाप्‍त हो चुकी है। इसकी समय-सीमा 3 जुलाई तय की गई थी।

Advertisment

   पहले सीएम करेंगे सवालों का सामना

विधानसभा मानसून सत्र (CG Monsoon Session 2024) की शुरुआत 22 जुलाई से होगी। पहले दिन प्रश्‍नकाल में मुख्यहमंत्री विष्णुादेव साय सवालों का सामना कर जवाब देंगे।

इसके अलावा वन मंत्री केदार कश्यप और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के विभागों से जुड़े प्रश्‍न भी लगे हैं। दूसरे दिन डिप्टी सीएम अरुण साव और मंत्री लखनलाल देवांगन प्रश्‍नकाल में सवालों का सामना कर जवाब देंगे।

   अनुपूरक बजट किया जाएगा पेश

CG Monsoon Session 2024

मानसून सत्र (CG Monsoon Session 2024) के दौरान साय सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। यह बजट चालू वित्तीसय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट रहेगा।

Advertisment

इसमें विभिन्न योजनाओं के अलावा राज्‍य में सड़कों का निर्माण, पीएम आवास समेत कई विकास कार्यों के लिए बजट पेश किया जाएगा। वित्त विभाग इसकी तैयारी कर रहा है। अनुपूरक बजट हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा का होने का अनुमान है।

   मानसून सत्र में घेरेगी कांग्रेस

मानसून सत्र (CG Monsoon Session 2024) इस बार हंगामेदार होने वाला है। इसको लेकर विपक्ष ने तैयारी कर ली है। कांग्रेस बलौदाबाजार की घटना और राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार को घेरेगी।

इसके साथ ही 24 जुलाई को कांग्रेस ने कानून व्‍यवस्‍था समेत अन्‍य मुद्दों को लेकर विधानसभा घेराव करने की तैयारी की है। इसमें बिजली कटौती और बिजली की कीमतों के मुद्दे भी शामिल हैं।

Advertisment

इसको लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी बयान दिया है कि विधानसभा सत्र के लिए हमारे पास बहुत सारे मुद्दे हैं, जिन पर सरकार को घेरने की तैयारी विपक्ष ने की है।

ये खबर भी पढ़ें: Sawan Mahina 2024: सावन के महीने में रखने जा रहें हैं व्रत, तो सीख लें साबूदाने की ये टेस्टी रेसिपी, ऐसे करें तैयार

   बीजेपी विधायकों ने पूछे ज्‍यादा प्रश्‍न

छत्‍तीसगढ़ (CG Monsoon Session 2024) में नई सरकार आई। इसके बाद विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने सबसे ज्‍यादा प्रश्‍न पूछे हैं। पिछले विधानसभा सत्र में 12 से ज्‍यादा बीजेपी विधायकों ने 76-76 प्रश्‍न पूछे थे।

Advertisment

बता दें कि बीजेपी विधायकों की मांगे भी सरकार ने मानी है, जहां कई मुद्दों पर जांच कराने के लिए ऐलान भी किया गया है। बीजेपी के 76 प्रश्न पूछने वाले विधायकों में धर्मलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह, पुन्नूलाल मोहले, सुशांत शुक्ला, बालेश्वर साहू, अजय चंद्राकर, अंबिका मरकाम, भावना बोहरा, हर्षिता स्वामी बघेल और भोला राम साहू हैं। वहीं कांग्रेस विधायकों ने कम ही सवाल लगाए हैं। सवाल पूछने के मामले में कांग्रेस विधायक पीछे हैं।

Advertisment
चैनल से जुड़ें