Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 954 पुलिस पदक दिए जाने की घोषणा, देखें पूरी लिस्‍ट

नई दिल्ली। सरकार ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न केंद्रीय और राज्य बलों के 954 पुलिस कर्मियों को सेवा पदक देने की घोषणा की।

Union Home Minister's Medal for Excellence in Investigation: पदक के लिए देश भर से चुने गए 152 पुलिस अधिकारी, 28 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल

नई दिल्ली। सरकार ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न केंद्रीय और राज्य बलों के 954 पुलिस कर्मियों को सेवा पदक देने की सोमवार को घोषणा की। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, 230 कर्मियों को वीरता के लिए वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा जिसमे राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएमजी) भी होगा।

पीपीएमजी का इकलौता पदक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारी लौखरकपम इबोम्चा सिंह को दिया जाएगा। सेवा में रहते हुए यह उनका दूसरा वीरता पदक है।

अलग-अलग हिस्‍सों से सम्‍मानित होंगे पुलिस कर्मी

अन्य पदकों में विशिष्ट सेवा के लिए दिए जाने वाले 82 राष्ट्रपति पुलिस पदक और उल्लेखनीय सेवा के लिए दिए जाने वाले 642 पुलिस पदक शामिल हैं। वीरता के लिए सबसे अधिक 55 पुलिस पदक की घोषणा जम्मू कश्मीर पुलिस के लिए की गयी है।

इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस को 33, सीआरपीएफ को 27 और छत्तीसगढ़ पुलिस को 24 पदक दिए जाएंगे।ये पदक साल में दो बार स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर घोषित किए जाते हैं।

वहीं 230 वीरता पुरस्कारों में से वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के 125 कर्मियों, जम्मू और कश्मीर क्षेत्र के 71 कर्मियों और उत्तर पूर्व क्षेत्र के 11 कर्मियों को उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए सम्मानित किया जा रहा है। वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मियों में 28 सीआरपीएफ से, 33 महाराष्ट्र से, 55 जम्मू-कश्मीर पुलिस से, 24 छत्तीसगढ़ से, 22 तेलंगाना से और 18 आंध्र प्रदेश से हैं। शेष अन्य केंद्र शासित प्रदेशों और सीएपीएफ से हैं।

वीरता के आधार पर प्रदान किया जाता है यह पदक

राष्ट्रपति का वीरता के लिए पुलिस पदक (पीपीएमजी) और वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) जीवन और संपत्ति को बचाने, अपराध को रोकने या अपराधियों को गिरफ्तार करने में विशिष्ट वीरता के आधार पर प्रदान किया जाता है।

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएम) पुलिस सेवा में विशेष विशिष्ट रिकॉर्ड के लिए प्रदान किया जाता है। सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएम) संसाधन और कर्तव्य के प्रति समर्पण की विशेषता वाली मूल्यवान सेवा के लिए प्रदान किया जाता है।

ये भी पढ़ें:

Weight Gain: अचानक एक हफ्ते में बढ़ जाए इतना वजन तो हो जाइए सावधान, पढ़ें विस्तार से पूरी रिपोर्ट

Haryana News: हरियाणा के नूंह में अब सुधर रहे हैं हालात, 14 और 15 अगस्त को कर्फ्यू में दी जाएगी ढील

Punjab News: जालंधर में 70 फुट गहरी खाई में 24 घंटे से फंसा मजदूर, बचाव अभियान जारी

IND Vs WI: किंग की वजह से वेस्टइंडीज ने जीता पांचवां टी20, सीरीज पर कब्जा

X Golden Tick Removed: सीएम शिवराज समेत समेत कई बीजेपी नेताओं का ‘गोल्डन टिक’ हटा, पढ़ें विस्तार से

Weather Update Today: देश के इन राज्यों में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article