कर्नाटक में कोरोना से संक्रमण के 952 नए मामले

बेंगलुरू, 31 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमण के 952 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 9,19,496 हो गयी। वहीं नौ मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की कुल संख्या 12,090 तक पहुंच गयी। नए मरीजों में हाल ही में ब्रिटेन से लौटे दो यात्री भी शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अब तक राज्य में ब्रिटेन से लौटने वाले 33 यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से सात में वायरस के नए प्रकार की पुष्टि हुई।
इस बीच 1,282 रोगियों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। राज्य में अब तक 8,96,116 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।
राज्य में अब 11,271 मरीजों का इलाज चल रहा है।
भाषा शुभांशि मनीषा
मनीषा