Kolkata Fire:रेलवे की बहुमंजिला बिल्डिंग में लगी आग, 9 की मौत, जांच के लिये रेलवे ने बनाई टीम

कोलकाता: कोलकाता के स्ट्रैंड रोड इलाके में सोमवार (Kolkata Fire)की शाम एक बहुमंजिला इमारत की 13वीं मंजिल पर आग लग गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली। राज्य सरकार ने मृतकों के परिवार के लिए 10-10 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस घटना में मारे गये लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
West Bengal: Fire breaks out on the 13th floor of a multi- storey building at Strand road in Kolkata. 8 fire tenders reach the spot. More details awaited pic.twitter.com/DLzrmBZDkF
— ANI (@ANI) March 8, 2021
जगह कम होने की वजह से आग बुझाने में दिक्कत
फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि आग शाम (Kolkata Fire)6.10 बजे लगी थी। इसके बाद कोलकाता नगर निगम के महापौर फिरहाद हकीम और फायर मिनिस्टर सुजीत बोस मौके पर पहुंच गए। बोस ने बताया कि कम जगह होने की वजह से आग बुझाने में काफी दिक्कत हुई। इसके बावजूद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी अपने काम में जुटे रहे।
जांच के लिये रेलवे ने टीम गठित की
दूसरी तरफ ईस्टर्न रेलवे के जनरल मैनेजर मनोज जोशी ने बताया कि, मामले की जांच के लिये रेलवे ने एक उच्च स्तरीय टीम बनाई है। उन्होंने कहा कि, हम राज्य के साथ जांच में पूरी तरह सहयोग करेंगे।