IAS Officer of Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ के 9 आईएएस और तीन आईपीएस बने सेंट्रल ऑब्‍जर्वर, 22 को चुनाव आयोग की बैठक

IAS Officer of Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ के 9 आईएएस और तीन आईपीएस बने सेंट्रल ऑब्‍जर्वर, 22 को चुनाव आयोग की बैठक

IAS officer of Chhattisgarh

IAS officer of Chhattisgarh

IAS Officer of Chhattisgarh: देश में चुनाव आयोग ने दो राज्‍यों के विधानसभा चुनाव की  घोषणा कर दी है। इन राज्‍यों में विधानसभा की तैयारी तेज कर दी गई है।

इसको लेकर 22 अगस्‍त को इलेक्‍शन कमीशन की बैठक है। इस बैठक में छत्‍तीसगढ़ के अफसर भी शामिल होंगे। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ के 9 IAS और 3 IPS अफसरों (IAS Officer of Chhattisgarh) को सेंट्रल ऑब्जर्वर बनाया है। बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर में सितंबर और हरियाणा में अक्‍टूबर में विधानसभा की वोटिंग होगी।

इन अफसरों को मिली जिम्‍मेदारी

छत्‍तीसगढ़ के अलग-अलग बैच के आईएएस (IAS Officer of Chhattisgarh) और आईपीएस अफसरों को सेंट्रल ऑब्‍जर्वर बनाया गया है। जिनकी लिस्‍ट भी जारी की गई है। इस लिस्‍ट में जिन अफसरों के नाम हैं उनमें-

2007 IAS बैच के हिमशिखर गुप्ता

2008 IAS  बैच के राजेश सिंह राणा

2008 IAS बैच के नरेंद्र कुमार दुग्गा

2008 IAS बैच के भीम सिंह

2009 IAS बैच की डॉ. प्रियंका शुक्ला

2010 IAS बैच के जय प्रकाश मौर्या

2011 IAS बैच के संजीव कुमार झा

2013 IAS बैच के विनित नंदनवार

2014 IAS बैच के ऋतुराज रघुवंशी

2008 IPS बैच के प्रशांत कुमार अग्रवाल

2010 IPS बैच के अभिषेक मीणा

2015 IPS बैच के उदय किरण

ये खबर भी पढ़ें: Surguja News: छत्‍तीसगढ़ के चैनपुर गांव में उल्‍टी-दस्‍त के मिले मरीज, इलाज के दौरान दो की मौत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article