MP Board Paper Leak : बोर्ड पेपर लीक मामले में 9 केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष निलंबित

MP Board Paper Leak : बोर्ड पेपर लीक मामले में 9 केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष निलंबित 9 center heads and assistant center heads suspended in MP Board Paper Leak case vkj

MP Board Paper Leak : बोर्ड पेपर लीक मामले में 9 केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष निलंबित

MP Board Paper Leak : मध्य प्रदेश बोर्ड पेपर लीक मामले में शिक्षा मंड़न ने 9 केंन्द्राध्यक्ष और एक सहायक केंन्द्राध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। विभाग ने परीक्षाओं की गोपनीयता और विश्वनीयता में बरती लापरवाही के आरोप में निलंबन की कारवाई की है। लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा ने निलंबन के आदेश जारी किए है।

आपको बता दें कि बीते दिनों से कक्षा 12वी बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक होने की खबरे समाने आई ​थी। वही पेपर टेलीग्राम ग्रुप्स पर बिकने की भी शिकायत आई थी। इसके बाद भोपाल साइबर क्राइम थाना ने मामले में एक मामला भी दर्ज किया है। इसके बाद मंडल ने 6 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई और केंद्रों पर लापरवाही सामने आने के बाद निलंबन की कार्रवाई की।

यह भी बता दें कि प्रदेश के स्कूलों में इन दिनों बोर्ड परीक्षाएं चल रही है परीक्षाओं के बीच लगातार पेपर वायरल हो रहे थें। परीक्षाओं के पेपर 299 रुपए में ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं। सबसे पहले दसवीं का हिंदी का पहला पेपर था जो 1 दिन पहले ही वायरल हो गया था। इसके बाद दसवीं का गणित का पेपर भी परीक्षा से पहले लीक हो गया था। इसी तरह 12वीं का हिंदी, अंग्रेजी और बायोलॉजी का पेपर भी टेलीग्राम के जरिए बेचने की जानकारी सामने आई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article