8th Pay Commission Update: जल्द बनेगा 8वां वेतन आयोग, सरकार ने राज्यों और मंत्रालयों से मांगे सुझाव, जानें बड़ा अपडेट

8th Pay Commission Update: लोकसभा में 8वें वेतन आयोग का मुद्दा उठा। वित्त मंत्रालय ने सदन में जानकारी दी है कि आयोग के गठन की प्रक्रिया चल रही है।

8th pay commission update loksabha Finance Ministry Suggestions States Ministries hindi news

हाइलाइट्स

  • 8वें वेतन आयोग को लेकर बड़ा अपडेट
  • जल्द होगा आयोग का गठन
  • सरकार ने मांगे सुझाव

8th Pay Commission Update: देश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर है। 8वें वेतन आयोग को लेकर बड़ा अपडेट आया है। लोकसभा में 8वें वेतन आयोग का मुद्दा उठा तो सरकार ने बताया कि राज्यों, रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और कार्मिक विभाग (DoPT) जैसे प्रमुख विभागों से राय और सुझाव मांगे हैं।

वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी

8वें वेतन आयोग का देशभर के कर्मचारी और पेंशनभोगी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सदन में वित्त मंत्रालय ने 8वें वेतन आयोग में देरी पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि सरकार द्वारा आयोग की अधिसूचना जारी होने के बाद सदस्यों और अध्यक्ष की नियुक्ति को अंतिम रूप दिया जाएगा। लोकसभा में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सांसदों टी आर बालू और आनंद भदौरिया के सवालों का जवाब दिया।

सरकार ने मांगे सुझाव

सरकार ने कहा कि 8वें वेतन आयोग पर प्रमुख हितधारकों से सुझाव मांगे गए हैं। मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि सरकार ने 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन का फैसला किया है। रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और राज्यों सहित प्रमुख हितधारकों से सुझाव मांगे गए हैं।

8th pay commission update

कब होगी आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति

वित्त मंत्रालय से लोकसभा में पूछा गया कि सरकार आयोग के सदस्यों और उसके अध्यक्ष की नियुक्ति कब तक करेगी ? इस पर वित्त राज्य मंत्री ने जवाब दिया कि सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग की अधिसूचना जारी होने के बाद अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति होगी।

8वें वेतन आयोग से फायदा

जनवरी 2016 से 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू हुईं थीं। परंपरागत रूप से हर 10 साल में एक नया वेतन आयोग गठित होता है। ऐसे में 8वें वेतन आयोग की नियुक्ति 2024-25 में होने की उम्मीद थी, ताकि 2026 से नई सिफारिशें लागू हो सकें। इससे बढ़ती महंगाई में सरकारी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की मांगों के बीच, ये आयोग न केवल उनकी सैलरी बढ़ाएगा बल्कि पेंशन, भत्ते और न्यूनतम वेतन में भी बढ़ोतरी करेगा।

ये खबर भी पढ़ें: UGC NET June Result 2025: UGC NET जून 2025 का रिजल्ट जारी, इस वेबसाइट से चेक करें अपना स्कोरकार्ड

कर्मचारियों को इंतजार

देशभर के केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 8वें वेतन आयोग में सदस्यों की नियुक्ति और कार्यक्षेत्र को अंतिम रूप देने के साथ आयोग के औपचारिक गठन का बेसब्री से इंतजार है। उन्हें उम्मीद है कि 8वें वेतन आयोग से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और वेतनमान में आज की जरूरतों के हिसाब से बदलाव होगा।

भारत के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला

Vice President Jagdeep Dhankhar Resign: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारण का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा दिया है। जगदीप धनखड़ 2022 में उपराष्ट्रपति बने थे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 को पूरा होना था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article