गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 890 नये मामले सामने आये

अहमदाबाद, 26 दिसम्बर (भाषा) गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 890 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 2,40,995 पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि इस महामारी से सात और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4,275 हो गई है।
उसने एक विज्ञप्ति में बताया कि दिन के दौरान राज्य में 1,002 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,26,208 हो गई है।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 53,539 जांच की गई और राज्य में अब तक कुल 93,84,030 लोगों की जांच हो चुकी है।
भाषा देवेंद्र मनीषा
मनीषा