नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने रविवार को कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में 16 जनवरी से शुरू होने जा रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिये 89 स्थान तय किये हैं।
जैन ने कहा कि 36 सरकारी और 53 निजी अस्पतालों में टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से कहा, ”मंगलवार या बुधवार तक टीकों की पहली खेप आ जाएगी। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। इसके बाद अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को खुराक दी जाएगी।”
जैन ने कहा कि प्रत्येक अस्पताल में एक कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र होगा, जिसमें करीब 10 स्वास्थ्य कर्मी तैनात होंगे।
उन्होंने कहा, ”हम टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिये पूरी तरह तैयार हैं। जैसे ही खुराकें आएंगी, हम टीकाकरण शुरू कर देंगे।”
मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार लोगों को नि:शुल्क टीका लगाने के लिये केन्द्र सरकार से पहले ही अनुरोध कर चुकी है।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश