छत्‍तीसगढ़ में अफसरों को क्रमोन्‍नति: राज्‍य सेवा के 89 अधिकारियों को बड़ा तोहफा, अब मिलेगा सीनियर ग्रेड का वेतन

CG Officers Promotion: छत्‍तीसगढ़ में अफसरों को क्रमोन्‍नति, राज्‍य सेवा के 89 अधिकारियों को बड़ा तोहफा, अब मिलेगा सीनियर ग्रेड का वेतन

CG Officers Promotion

CG Officers Promotion

CG Officers Promotion: छत्‍तीसगढ़ में 89 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को सरकार ने दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के इन अफसरों को क्रमोन्नति प्रदान की गई है। इन क्रमोन्‍नति जिन अफसरों को मिली है, उनमें संयुक्त, डिप्टी और अपर कलेक्टर रैंक के अफसर हैं।

क्रमोन्‍नति प्राप्‍त अफसरों की लिस्‍ट सामान्‍य प्रशासन विभाग छत्‍तीसगढ़ (CG Officers Promotion) ने जारी कर दी है। इस सूची में राजभवन की एक अधिकारी का नाम भी शामिल हैं। इसी के साथ बलरामपुर, जशपुर, बीजापुर सहित प्रदेश के प्रमुख जिलों के अधिकारी इसमें शामिल हैं।

कर्मचारी को इसलिए दी जाती है क्रमोन्‍नति 

जानकारी के अनुसार समयमान वेतनमान उस कंडिशन में राज्‍य सरकार के द्वारा दिया जाता है, तब जब कर्मचारी की आवश्यक योग्यता के बाद भी पदोन्‍नति (CG Officers Promotion) नहीं मिल पाती है। ऐसे अधिकारियों के लिए क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान का प्रावधान किया है।

इसी के चलते कर्मचारी को वेतनमान प्रमोशन वाले पद दिया जाता है। जबकि वह उसी पद पर कार्यरत रहता है। लम्बे समय से कई कर्मचारी संगठन भी उनका प्रमोशन नहीं होने पर क्रमोन्नति की लगातार मांग कर रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें: कोरबा के हॉस्पिटल में तोड़फोड़: मैनेजमेंट ने दिया 5 लाख का बिल, न्‍यू कोरबा अस्‍पताल में मरीज के परिजनों ने की तोड़फोड़

Chhattisgarh General Administration Department released the list of promoted officers

Chhattisgarh General Administration Department released the list of promoted officers

Chhattisgarh General Administration Department released the list of promoted officers

ये खबर भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में धर्म परिवर्तन पर तनाव: ग्रामीणों ने दूसरे धर्म में जाने वालों को पीटा, पुलिस फोर्स को गांव से बाहर निकाला

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article