8 निलंबित सांसदों ने पूरी रात दिया धरना, उपसभापति चाय लेकर पहुंचे तो सभी ने पीने से किया मना

नई दिल्ली। कृषि बिलों के विरोध में हंगामा करने पर राज्यसभा ने 8 विपक्षी सांसद को निलंबित कर दिया था। निलंबित होने के बाद सभी सांसद रातभर धरने पर बैठे रहे। कई नेताओं ने बताया कि इतिहास में यह पहला मौका है कि जब जब संसद परिसर में सांसदों ने रातभर प्रदर्शन किया। धरना दे रहे राज्यसभा के 8 विपक्षी सांसदों को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने आज सुबह चाय लेकर पहुंचे, लेकिन सांसदों ने उनकी चाय पीने से मना कर दिया। गौरतलब है कि सभी सांसद गांधी प्रतिमा के सामने निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
#WATCH: Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh brings tea for the Rajya Sabha MPs who are protesting at Parliament premises against their suspension from the House. #Delhi pic.twitter.com/eF1I5pVbsw
— ANI (@ANI) September 22, 2020
मोदी ने कहा- हरिवंश जी से प्रेरणा मिलती है
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “हरिवंश जी उन लोगों के लिए चाय लेकर पहुंचे, जिन्होंने कुछ दिन पहले उन पर हमला किया, उन्हें बेइज्जत किया। इससे पता चलता है कि हरिवंश जी कितने विनम्र और बड़े दिल वाले हैं। मैं देश की जनता के साथ उन्हें बधाई देता हूं।”
Delhi: Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh meets the eight suspended Rajya Sabha MPs who are protesting at Gandhi statue against their suspension from the House. pic.twitter.com/PBBBocTtDv
— ANI (@ANI) September 22, 2020
इन 8 सांसदों का हुआ है
- डेरेक ओ’ब्रायन- तृणमूल
- डोला सेन- तृणमूल
- रिपुन बोरा- कांग्रेस
- राजीव सातव- कांग्रेस
- सैयद नजीर- कांग्रेस
- संजय सिंह- आप
- ई करीम- सीपीआई
- केके रागेश- सीपीआई
माननीय राष्ट्रपति जी को माननीय हरिवंश जी ने जो पत्र लिखा, उसे मैंने पढ़ा। पत्र के एक-एक शब्द ने लोकतंत्र के प्रति हमारी आस्था को नया विश्वास दिया है। यह पत्र प्रेरक भी है और प्रशंसनीय भी। इसमें सच्चाई भी है और संवेदनाएं भी। मेरा आग्रह है, सभी देशवासी इसे जरूर पढ़ें। pic.twitter.com/K9uLy53xIB
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2020
बिहार की धरती ने सदियों पहले पूरे विश्व को लोकतंत्र की शिक्षा दी थी।
आज उसी बिहार की धरती से प्रजातंत्र के प्रतिनिधि बने श्री हरिवंश जी ने जो किया, वह प्रत्येक लोकतंत्र प्रेमी को प्रेरित और आनंदित करने वाला है।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2020
ये है मामला
कुछ दिन पहले राज्यसभा में किसान बिल पास हो रहा था। कृषि संबंधित दो बिल ध्वनि मत से पास भी हो गए। राज्यसभा में विपक्ष के सांसदों इस किसान के बिल का विरोध कर रहे थे। हंगामा करते करते विपक्ष के सांसदों ने रूल बुक फाड़ दी और माइक को भी तोड़ दिया था। जिसके बाद 8 विपक्ष के सांसदों को निलबिंत कर दिया गया था।