Ujjain News: अस्पताल में जमीन पर मिला 8 दिन का मासूम, सिर पर चोट के निशान

Ujjain News: अस्पताल में जमीन पर मिला 8 दिन का मासूम, सिर पर चोट के निशान

उज्जैन। प्रदेश के उज्जैन जिले के सरकारी तरक अस्पताल में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां इलाज के लिए भर्ती 8 दिनों का मासूम जमीन पर गिरा हुआ मिला। बच्चे के सिर में चोटें आईं हैं। दरअसल बीते 28 मई को यहां रीना रायकवार नाम की महिला की प्रसूति हुई थी। रीना ने बेटे को जन्म दिया था। रीना और बच्चे धैर्य को प्रसूति के कुछ दिनों बाद 4 जून को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके बाद बच्चे की आंखों में पीलापन दिखने के कारण बच्चे को फिर से अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के लिए बच्चे को भर्ती कर लिया गया।

अटेंडर ने देखा मामला

रविवार शाम को जब अटेंडर बच्चों को दूध पिलाने गई तब देखा बच्चा जमीन पर गिरा हुआ है। इसके बाद तुरंत ड्यूटी डॉक्टर और नर्स को इसकी जानकारी दी गई। वहां मौजूद स्टाफ को भी इस मामले की जानकारी मिली। बच्चे के सिर पर चोट के निशान आए हैं। बता दें कि उज्जैन के चरक अस्पताल में इस तरह की लापरवाही की घटना पहली नहीं है। इससे पहले भी कई लापरवाही के मामले इस अस्पताल में देखे जा चुके हैं। हालांकि अब तक ये सपष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चा नीचे जमीन पर कैसे गिरा। मामला खबरों में आने के बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password