Earthquake in New Zealand: न्यूजीलैंड में 8.0 तीव्रता का भूकंप, तटीय इलाकों पर सुनामी का अलर्ट जारी

वेलिंगटन (न्यूजीलैंड)। (एपी) दक्षिण प्रशांत क्षेत्र में शक्तिशाली भूकंप (Earthquake in New Zealand) के झटके महसूस किए जाने के बाद महासागर में सुनामी के खतरे के बीच न्यूजीलैंड में तटीय इलाकों से शुक्रवार को हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। हालांकि राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (एनईएमए) ने बाद में खतरा टल जाने की बात कहते हुए लोगों को घर लौटने की सलाह दी। न्यूजीलैंड से एक हजार किलोमीटर दूर केरमाडेक द्वीप समूह पर लगातार कई भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान 8.1 तीव्रता का सबसे शक्तिशाली भूकंप आया था।
3 very strong earthquakes have struck near New Zealand within 6 hours of one another. The 8.1 #earthquake has prompted a #Tsunami watch for Hawaii. The potential threat is still being evaluated there and for the west coast of North America by the Pacific Tsunami Warning Center. pic.twitter.com/yaaanJLw2M
— Ed Piotrowski (@EdPiotrowski) March 4, 2021
इसके अलावा 7.4 और 7.3 तीव्रता के भूकंप के झटके भी महसूस (Earthquake in New Zealand) किए गए। सुनामी के खतरे के मद्देनजर न्यूजीलैंड में कई जगह सड़कों पर जाम लग गया और अफरातफरी की स्थिति भी उत्पन्न हो गई क्योंकि अधिकतर लोग ऊंचाई वाले स्थानों की ओर जाने की कोशिश कर रहे थे। गिसबोर्न के पास टोकोमारू बे सहित कई स्थानों पर स्थानीय लोगों ने छोटी लहरों के वीडियो भी बनाए। राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने (Earthquake in New Zealand) दिन में कहा था कि खतरा टल गया है और लोग अपने-अपने घरों में वापस लौट सकते हैं, लेकिन समुद्र तट पर जाने से बचें। ‘अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण’ ने कहा कि सबसे शक्तिशाली भूकंप का केन्द्र केरमाडेक द्वीप समूह के पास 19 किलोमीटर की गहराई पर था। एजेंसी ने एक रिपार्ट में कहा कि इससे पहले 1973 में क्षेत्र में 8.0 तीव्रता का सबसे शक्तिशाली भूकंप आया था।
0 Comments