/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/MODI-6-2.jpg)
7th pay commission: केंद्र सरकार 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द तोहफा दे सकती है। कर्मचारियों के डीए में सरकार ने बहाली का ऐलान किया है। सरकार के इस कदम के बाद देश के केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी।
केंद्र सरकार की घोषणा के मुताबिक, 1 जुलाई 2021 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के DA लाभ को बहाल करने जा रही है। इसके साथ ही ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स डेटा रिलीज के मुताबिक, जनवरी से लेकर जून 2021 के बीच में कम से कम डीए में 4 फीसदी का इजाफा किया जा सकता है।
4 फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना
महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी होगी इस बारे में फिलहाल केंद्र सरकार ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। लेकिन कुछ संकेत ऐसे मिल रहे हैं कि महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि अब तक सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं।
डीए (DA) बहाल होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो सकता है. इसमें जनवरी से जून 2020 तक डीए में 3 फीसदी बढ़ोतरी, जुलाई से दिसंबर 2020 तक 4 फीसदी बढ़ोतरी और जनवरी से जून 2021 तक 4 फीसदी बढ़ोतरी शामिल है
सैलरी में होगा इजाफा
7वें वेतन आयोग के तहत सरकार के डीए में इजाफा करने से कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी होगी और वहीं अगर वर्तमान की बात करें तो इस समय डीए बेसिक सैलरी का 17% तक है। इसलिए जब इसमें बढ़ोतरी होगी तो 17 से 28 फीसदी (17+3+4+4) होगी तो सैलरी में काफी इजाफा किया जाएगा।
केंद्रीय कर्मचारियों का PF योगदान का कैलकुलेशन बेसिक सैलरी प्लस DA के फॉर्मूले से होता है। इस हिसाब से अगर डीए में बढ़ोतरी होगी तो केंद्रीय कर्मचारियों का प्रॉविडेंट फंड (PF) भी बढ़ेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us