7th Pay Commission: अब हरियाणा के सरकारी कर्मचारी भी हो जाएंगे गदगद, सरकार ने बढ़ा दिया महंगाई भत्ता

7th Pay Commission: हरियाणा सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली (Diwali 2023) का तोहफा दे दिया है।

7th Pay Commission: अब हरियाणा के सरकारी कर्मचारी भी हो जाएंगे गदगद, सरकार ने बढ़ा दिया महंगाई भत्ता

7th Pay Commission: हरियाणा सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली (Diwali 2023) का तोहफा दे दिया है। राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में इजाफे का एलान कर दिया है। आज हुई प्रेस कॉन्फेंस में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एलान किया कि राज्य के 3.5 लाख सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया जा रहा है।

अब हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया बड़ा एलान

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया की हरियाणा की 190 और कॉलोनियों को आज से नियमित कर दिया गया है। इसके अलावा आशा वर्कर्स के मानदेय में बढ़ोतरी का भी एलान किया है और इसके तहत उनका मानदेय बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया गया है।

हरियाणा सरकार के 9 साल पूरे हुए

26 अक्टूबर 2014 से शुरू हुई हरियाणा सरकार को 9 साल पूरे हो गए हैं। आज 26 अक्टूबर 2023 को हरियाणा सरकार ने अपनी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर राज्य की जनता को बधाई दी और कई नए एलान किए हैं। इस अवसर पर नई पेंशन योजना का भी शुभारंभ किया गया है।

आज से प्राण वायु देवता पेंशन योजना शुरू की गई है और इसके तहत जिन लोगों की जमीन में 75 साल से ज्यादा की आयु के पेड़ होंगे- उनको पेंशन दी जाएगी। इसके तहत 3810 पेड़ों की पेंशन शुरू की गई है और इसके तहत सालाना 2750 रुपये की पेंशन दी जाएगी।

हरियाणा सरकार के कुछ और ऐलान

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पिछले 9 सालों में राज्य सरकार ने किसानों को 11,000 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया है जबकि पिछली सरकार ने 10 सालों में कुल 1158 करोड़ रुपये की रकम किसानों को दी थी।

स्वास्थ्य सेक्टर पर बात करते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि साल 2014 के छह मेडिकल कॉलेज की तुलना में आज साल 2023 में प्रदेश में 15 मेडिकल कॉलेज हो गए हैं। साथ ही ये भी कहा कि जल्द ही राज्य में 8 और मेडिकल कॉलेज आने वाले हैं।

एमबीबीएस की सीटों की बात करें तो साल 2014 में जहां हरियाणा में केवल 700 सीटें थीं, वहीं अब साल 2023 में ये बढ़कर 2185 के आंकड़े पर आ गए हैं।

हरियाणा में अगले साल होंगे विधानसभा चुनाव

गौरतलब है कि हरियाणा में अगले साल यानी साल 2024 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। हरियाणा में 2014 से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और मनोहर लाल खट्टर राज्य के सीएम के तौर पर कार्य कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

Delhi Crime News: स्विस महिला नीना बर्जर के परिजनों ने इंडिया न आने की दी सूचना, मुर्दाघर में पड़ी स्विस महिला शव का होगा DNA टेस्ट

Latur Fire: 4 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, हादसे में इतने लोग हुए शिकार

Kupwara Encounter: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकी ढेर

Maharashtra News: मानहानि मामले में उद्धव ठाकरे और संजय राउत को लगा झटका, कोर्ट ने आरोपमुक्त करने वाली याचिका की खारिज

MEA On Indians Death Sentence: कौन हैं वो 8 भारतीय, जिनके लिए कतर में हुआ सजा-ए-मौत का ऐलान, जानें सबकुछ

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article