नई दिल्ली। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra MOdi) सबसे बड़े रायसीना डायलॉग के सातवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक चलने वाले इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन को बनाया गया है।
जानें कैसा होगा कार्यक्रम
आपको बताते चलें कि, रायसीना डायलॉग 2022 कार्यक्रम 90 देशों के 210 से अधिक प्रतिनिधि दल के साथ होगा। जहां पर इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा देश के तमाम प्रतिनिधि हिस्सा लेते हैं। इस कार्यक्रम की की थीम ‘टेरा नोवा- इंपैसंड, इंपैसियस, इंपेरिल्ड’ है। इसमें 6 विषयों पर चर्चा होगी। वहीं इस कार्यक्रम में स्वीडन के पूर्व पीएम कार्ल बिल्ड, कनाडा के पूर्व पीएम स्टीफन हार्पर, मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम एंथनी एबॉट के शामिल होने की जानकारी मिली है इसके अलावा भी देश इसमें शामिल हो सकते है। रायसीना कार्यक्रम एक तौर पर खास कार्यक्रम है जिसकी केंद्र सरकार ने शुरुआत 2016 में की थी।
जानें क्या होता है रायसीना डायलॉग
आपको बताते चलें कि, एक कार्यक्रम एक तौर पर दुनिया के अलग-अलग देशों के लोगों का एक मंच है। जहां वैश्विक हालात और चुनौतियों पर एक सार्थक चर्चा के उद्देश्य से रायसीना डायलॉग की शुरुआत की गई। इसमें 100 से ज्यादा देश के तमाम प्रतिनिधि हिस्सा लेते हैं। जहां पर भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर भारत का यह प्रमुख सम्मेलन है। इसका आयोजन विदेश मंत्रालय की ओर से ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से किया जाता है।