MP Shahdol News: जय श्रीराम का नारा लगाने पर 7वीं के छात्र को पीटा, स्कूल डायरेक्टर और इंग्लिश टीचर गिरफ्तार ​​​​

MP Shahdol News: जय श्रीराम का नारा लगाने पर 7वीं के छात्र को पीटा, स्कूल डायरेक्टर और इंग्लिश टीचर गिरफ्तार ​​​

MP Shahdol News: जय श्रीराम का नारा लगाने पर 7वीं के छात्र को पीटा, स्कूल डायरेक्टर और इंग्लिश टीचर गिरफ्तार ​​​​

MP Shahdol News: एक तरफ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दुनिया भर में श्रीराम के नाम की गूंज है, तो वहीं दूसरी तरफ श्रीराम का नारा लगाने पर पीटा जा रहा है। आपको बता दें, कि मामला मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक स्कूल का है। जहां एक छात्र को जय श्रीराम का नारा लगाने पर मार खाना पड़ा। छात्र को पीटने की वजह सिर्फ यही थी, कि उसने कक्षा में जय श्रीराम के नारे लगाए।

जब इस बात की जानकारी परिजनों को लगी तो वे हिंदू संगठन के सदस्यों के साथ थाने पहुंचे और  हंगामा किया। काफी देर चले हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर जिसने छात्र को राम का नारा लगाने पर पीटा था और स्कूल डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

शहडोल में बुढ़ार के ग्रीन वेल्स पब्लिक स्कूल का मामला

मामला शहडोल (MP Shahdol News) में बुढ़ार के ग्रीन वेल्स पब्लिक स्कूल में 20 जनवरी शनिवार की दोपहर का है। पुलिस ने बताया, कि सातवी क्लास के छात्र नितिन गुप्ता ने कक्षा में टीचर के नहीं होने पर जय श्रीराम के नाम नारे लगा दिए थे। उसी समय टीचर का बाहर से निकलना हुआ। टीचर अब्दुल वाहिद ने जय श्रीराम के नारे सुने तो छात्र को बुलाया और उसे डांटते हुए पिटाई कर दी।

पिटाई के बाद छात्र ने स्कूल डायरेक्टर शरीफ नियाजी से इसकी शिकायत की तो डायरेक्टर ने उसे डांटकर भगा दिया। छात्र ने घर लौटकर परिजन को मामले की जानकारी दी।

संबंधित खबर: Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्रा​ण प्रतिष्ठा रोकने की मांग, हाईकोर्ट में लगाई याचिका

पुलिस ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च  

स्थानीय लोग और हिंदुवादी संगठन कार्यकर्ताओं (MP Shahdol News) के साथ परिजन बच्चे को लेकर थाने पहुंचे। जाकर पुलिस से शिकायत करते हुए स्कूल डायरेक्टर और टीचर को गिरफ्तार करने की मांग की। थाने के बाहर हंगामा करते हे नारे भी लगाए।

स्थिति बिगड़ते देख ADGP डीसी सागर तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने FIR दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च  निकाला। उन्होंने कहा सभी लोग सद्भाव के साथ मिलकर 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे। इसलिए नगर में शांति व्यवस्था कायम रहे।

संबंधित खबर: Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को होगी मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा, PM मोदी होंगे शामिल

भारत के नक्शे को लेकर पहले भी विवादों में रहा स्कूल

थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताते हुए कहा, कि आरोपियों के खिलाफ बाल्य न्याय अधिनियम की धाराओं 153, 500, 323,  75-82, 34, में केस (MP Shahdol News) दर्ज किया गया है।​ यह​​​​ स्कूल पहले भी कई बार विवादों में रहा है। पहले एक बार भारत के नक्शे को लेकर हुए विवाद की वजह से स्कूल डायरेक्टर शरीफ नियाजी को पहले भी जेल जाना पड़ा था।

ये भी पढ़ें: 

Ram Mandir: रामलला प्राण प्रतिष्ठा की देशभर में धूम, जानें कल के दिन किन राज्यों में क्या हुई घोषणाएं

Ayodhya Ram Mandir Security: छावनी में तब्दील अयोध्या, सुरक्षा में तैनात 100 PPS, 17 IPS और ब्लैककैट कमांडोज

Ayodhya Tour Package: पर्यटन विभाग के इस पैकेज से मात्र 599 में करें रामलला की अयोध्या नगरी के दर्शन

Ramlala Pran-Pratistha: क्‍यों है रामलला की प्रतिमा का रंग काला? जानें इसके पीछे की वजह

Pran-Pratishtha: पीएम मोदी 22 जनवरी को 4 घंटे अयोध्या में रहेंगे, शनिवार रात से जिले की सीमाएं सील, पास वालों को ही एंट्री

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article