Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम यादव का बड़ा ऐलान, इन लोगों को ई-स्कूटी के लिए मिलेंगे 40 हजार

Independence Day 2024: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने ई-स्कूटर खरीदने के लिए 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

MP Independence Day 2024

78th Independence Day 2024 MP CM Dr Mohan Yadav honored police and home guard personnel in the program Hindi News

MP Independence Day 2024: मध्यप्रदेश में 78वें स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर राजधानी भोपाल (MP Independence Day 2024) में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम लाल परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहले ध्वजारोहण किया और इसके बाद ओपन जीप में परेड की सलामी ली।

ई-स्कूटर खरीदने पर मिलेंगे 40 हजार की आर्थिक सहायता

स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कई बड़े ऐलान किए। इसमें एक ऐलान श्रमिकों के लिए भी था। दरअसल, प्रदेश सीएम ने श्रमिकों को ई-स्कूटर खरीदने के लिए 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1823915388381618545

सलामी लेने के बाद सीएम ने पुलिस और होमगार्ड के जवानों को भी इस कार्यक्रम (MP Independence Day 2024) में सम्मानित किया। इसके साथ ही प्रदेश की जनता को प्रदेश के मुखिया ने संबोधित किया। सीएम मोहन यादव ने अपने संबोधन में कई बड़े ऐलान भी किए।

11 हजार नौकरी के नियुक्ति पत्र किए जारी- सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाल परेड ग्राउंड में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में कहा कि सरकारी नौकरियों के खाली पदों को भरने के लिए काफी तेजी से काम किया गया है। विगत 8 महीनों में शासकीय नौकरी के 11 हजार से भी ज्यादा नियुक्ति पत्रों को जारी किया गया है। राज्य में दस हजार करोड़ रुपए की लागात से 60 से ज्यादा नई उद्योग इकाइयों की स्थापना की जा रही है। इससे 17 हजार से भी ज्यादा रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1823972528374657245

एमपी के सीएम ने आगे कहा कि अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत इस वित्त वर्ष में 27 हजार 900 करोड़ रुपए का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है। अनुसूचित जाति विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति, शिष्यवृति, गणवेश, छात्रावास सुविधा आदि के लिए 1 हजार 427 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर पुलिस कर्मियों को बड़ी सौगात देते हुए कहा कि मेरी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा अपने कर्तव्य, लगन, परिश्रम और निष्ठा से संपादित किए जाने वाले सभी कार्यों के लिए मैं उनका अभिनंदन करता हूं। इस अवसर पर मैं निरीक्षक को 10 हजार रुपए, उप निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षक को 8-8 हजार रुपए एवं प्रधान आरक्षक व आरक्षक को सात-सात हजार रुपए देने की घोषणा करता हूं।

वहीं, राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस के समारोह में मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों को वीरता पदक से सम्मानित किया। बता दें कि मध्यप्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब एक साथ 15 वीरता पदक दिए गए हो।

सीएम के भाषण की 8 बड़ी बातें
  • सीएम मोहन यादव ने अपने भाषण में कहा कि हमारे युवाओं को तकनीकों की शिक्षा प्राप्त करनी है, इसके लिए 485 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है।
  • प्रदेश के 55 जिलों में स्थित महाविद्यालयों को एक-एक प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में परिवर्तित किए गए हैं।
  • सीएम मोहन यादन से अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में 22 नई IIT की स्थापना की गई है।
  • मध्य प्रदेश को स्पोर्टस हब बनाने के लिए और स्पोर्ट्स के जरिए टूरिजम को बढ़ाने की कोशिश की जाएगी।
  • बीते आठ महीने में शासकीय नौकरी के 11 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र को जारी किया गया है।
  • साल 2024-25 तक प्रदेश में 5 हजार 100 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण और नवीनीकरण किया जाएगा।
  • राज्य में 10 हजार करोड़ की लागत से 60 से ज्यादा नई उद्योग इकाइयों की स्थापना की जा रही है।
  • बता दें कि सीएम ने अपने भाषण में कहा कि खजुराहो में देश के पहले पारंपरिक कला वाले गुरुकुल की स्थापना की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Independence Day: राजनीतिक बैकग्राउंड के बिना 1 लाख युवाओं को मिलेगा राजनीति में मौका! PM मोदी बोले- ऐसे खत्म होगा परिवारवाद

ये भी पढ़ें- MP News: टीसीएस महिला कर्मचारी ने किया आत्मदाह, परिजन बोले- नहीं था कोई तनाव, वहीं कुछ हुआ होगा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article