लखनऊ, छह जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटो में कोविड- 19 के 742 नये मामले सामने आने के साथ कुल रोगियों की संख्या बढ़कर 5,90,339 हो गयी है, जबकि नौ और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 8,441 हो चुकी है।
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के सक्रिय 11,939 मामलों में से 4,666 लोग गृह पृथक-वास में हैं और 1,245 लोग निजी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 5,69,959 लोग कोविड-19 से ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं और राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 96.55 प्रतिशत है।
बुधवार को जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में हुई नौ मौतों में से दो- दो गोरखपुर और सीतापुर तथा एक- एक मौत प्रयागराज, बरेली, बुलंदशहर, कन्नौज और भदोही जिलों में हुई है।
बुलेटिन के मुताबिक राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक 118 नये मामले सामने आये हैं ।
प्रसाद ने बताया कि टीकाकरण की तैयारियों को लेकर कल पूरे प्रदेश में पूर्वाभ्यास हुआ।
भाषा जफर नीरज
नीरज