72 Hoorain Box Office Collection: आज 10 भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म ’72 हुरें’, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिसली

फिल्म ’72 हुरें’ रिलीज हुई है जो आतंकवाद की दुनिया की काली कहानी व्यक्त करती है। इस बीच ही फिल्म को लेकर अनुमान सामने आ रहे है कि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं ज्यादा नहीं दिखा पाई है।

72 Hoorain Box Office Collection: आज 10 भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म ’72 हुरें’, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिसली

72 Hoorain Box Office Prediction: फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर आज शुक्रवार को फिल्म ’72 हुरें’ रिलीज हुई है जो आतंकवाद की दुनिया की काली कहानी व्यक्त करती है। इस बीच ही फिल्म को लेकर अनुमान सामने आ रहे है कि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं ज्यादा नहीं दिखा पाई है।

जानिए पहले दिन कितनी कमाई  ?

आपको बताते चलें, फिल्म जहां आज रिलीज हो गई है वहीं पर अनुमान पहले दिन के सामने आ रहे है। जिसके अनुसार कमाई का अनुमान करीब 50 से 60 लाख लगाया जा रहा है। लेकिन एक्सपर्ट की मानें तो, इस तरह की फिल्मों के कलेक्शन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता। आपको बता दें कि, 72 हूरें को हिंदी और अंग्रेजी के साथ 10 भाषाओं में रिलीज किया गया है। इतना ही इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर संजय पूरन सिंह ने इसे डायरेक्ट किया है। लेकिन माना जा रहा है कि, फिल्म केरल स्टोरी की तरह जलवा नहीं बिखेर रही है।

जानिए क्या है फिल्म की कहानी

आपको इस फिल्म की कहानी के बारे में बताते चलें कि, इसमें आतंकवाद और धर्म के नाम पर युवाओं को बरगलाने की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म को कुछ लोग काफी पसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे प्रोपगैंडा बता रहे हैं. हालांकि मेकर्स फिल्म में सच्चाई दिखाने का दावा कर रहे हैं। यहां पर फिल्म के आगे बढ़ने के साथ पता चलेगा कि, कहानी और कमाई का आंकड़ा क्या है।

पढ़ें ये भी-

Ujjain Vikram University: उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय को मिला नया कुलसचिव, एनएसयूआई ने ऑफिस में छिड़का गंगाजल

Telgana News: फलकनुमा एक्सप्रेस के डिब्बों में लगी आग, इस वजह से लगी आग

PM Modi CG Visit: पीएम की मौजूदगी में CG सीएम भूपेश बघेल ने की नितिन गडकरी की तारीफ

Jharkhand News: अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता रथ रवाना, पढ़ें विस्तार से

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article