हाइलाइट्स
-
71वें मिस वर्ल्ड के नाम से उठा पर्दा
-
चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा विजेता
-
मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ मिस वर्ल्ड फिनाले
71st Miss World Winner: आखिरकार 71वें मिस वर्ल्ड के नाम से पर्दा उठ गया है. मिस वर्ल्ड के फिनाले का आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ. चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा ने इस खिताब को अपने नाम किया.
लेबनान की यास्मीना फर्स्ट रनरअप रहीं. क्रिस्टीना का नाम विनर के तौर पर अनाउंस करने के बाद उन्हें ताज पहनाया गया.
71st Miss World Winner: 71वां मिस वर्ल्ड-2023, क्रिस्टीना पिजकोवा बनीं मिस वर्ल्ड#MissWorld #MissWorld2024 #MissWorld71 pic.twitter.com/X3r2hOgZm9
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 9, 2024
भारत की सिनी शेट्टी टॉप-4 से बाहर
भारत की तरफ से सिनी शेट्टी ने इस पेजेंट (71st Miss World Winner) में भाग लिया था. हालांकि वो इस खिताब को जीत नहीं सकीं. वह टॉप-8 तक जगह बनाने में सफल रही थीं. लेकिन टॉप 4 कंटेस्टेंट के चुनाव में जगह नहीं बना पाईं.
इस बार भारत के हाथ निराशा लगी है. मिस वर्ल्ड का ताज जीतने की रेस से सिनी शेट्टी बाहर हो गईं.
यह भी पढ़ें: रामभद्राचार्य: लोकसभा चुनाव को लेकर किया चौंकाने वाला दावा, बताया कितनी सीट जीतेगी भाजपा
इस साल इस ब्यूटी पेजेंट में 120 पार्टिसिपेंट्स ने भाग लिया. वहीं सबको पीछे छोड़ते हुए क्रिस्टीना पिजकोवा ने अपने नाम मिस वर्ल्ड का खिताब किया.
आपको बता दें कि पिछली बार इस पेजेंट को पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का ने जाता था. कैरोलिना बिलावस्का ने ही क्रिस्टीना पिजकोवाको ताज पहनाया है.
फिल्ममेकर करण जौहर ने किया इवेंट को होस्ट
मिस वर्ल्ड के फिनाले का आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ. बॉलीवुड के फिल्ममेकर करण जौहर ने इवेंट को होस्ट किया. करण जौहर के साथ मेगान यंग ने भी होस्ट किया. इस इवेंट में नेहा कक्कड़ और शान जैसे सिंगर्स ने परफॉर्म किया.
जानकारी के लिए बता दें कि मिस वर्ल्ड का आयोजन भारत में 28 सालों के बाद हुआ है. इससे पहले साल 1996 में 46वें एडिशन का आयोजन भारत में किया गया था. उस समय यह आयोजन बेंगलुरु में हुआ था.
कौन हैं सिनी शेट्टी?
सिनी शेट्टी ने साल 2022 में फेमिनी मिस इंडिया 2022 का क्राउन जीता था. सिनी शेट्टी कर्नाटक से ताल्लुक रखती हैं. हालांकि उनका जन्म मुंबई में ही हुआ है. सिनी ने फाइनेंस और अकाउंट्स में ग्रैजुएशन की है. फिलहाल वह CFA (चार्टेड फाइनेंशियल एनलिस्ट) प्रोग्राम की पढ़ाई कर रही हैं. इसके साथ ही इन्होंनें मिस वर्ल्ड 2024 के लिए तैयारी की है.
भारत ने 6 बार मिस वर्ल्ड का क्राउन जीता
भारत ने अब तक 6 बार मिस वर्ल्ड का क्राउन जीता है. सबसे पहले साल 1966 में रीता फारिया ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. फिर साल 1994 में ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड बनी थीं. इसके बाद 1997 में डायना हेडन, 1999 युक्ता मुखी, फिर साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा और 17 साल बाद साल 2017 में मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड का क्राउन भारत लेकर आईं थीं.