इस जिले में लगने जा रहा 7 दिन का लॉकडाउन, इमरजेंसी सेवा रहेगी चालू

Image source: google
रायगढ़: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, जिसे देखते हुए राजगढ़ जिलें में 7 दिनों का लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि 24 से 30 सितंबर तक जिले में लॉकजाउन रहेगा। पेट्रोल, मेडिकल, दूध, सब्जी और इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी।
रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने आदेश जारी किया है। जिले में 7 दिनों तक लॉकडाउन रहेगा। इस अवधि में समस्त नगरीय निकाय सहित सभी सरकारी दफ्तर भी रहेंगे बंद। इसके साथ ही बैंक सुबह 10 बजे से 12 बजे तक खुले रहेंगे। वहीं पेट्रोल पंप सुबह 7 से 12 बजे तक चालू रहेंगे और मेडिकल दुकानें सुबह 9 से शाम 6 बजे तक ही खुली रहेंगी। इसके अलावा किराना, फल, सब्जी सहित सभी दुकाने बंद रहेंगी।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 2 हजार 617 मरीज मिलने से प्रदेश में अब कोरोना का आंकड़ा 84 हजार 234 पहुंच गया है। बात करें राजधानी रायपुर की तो यहां पर कोरोना के 780 मिले हैं, दुर्ग में 323, राजनांदगांव में 196 मरीज मिले हैं, वहीं प्रदेश में कुल कोरोना के 37 हजार 489 एक्टिव केस हैं।