मंडला से 75 किलोमीटर दूर पैदल आकर धरने पर बैठे 700 आदिवासी, संभागीय आयुक्त से मिले

मंडला से 75 किलोमीटर दूर पैदल आकर धरने पर बैठे 700 आदिवासी, संभागीय आयुक्त से मिले, 700 tribals sitting on dharna after walking 75 km from Mandla, met the Divisional Commissioner

मंडला से 75 किलोमीटर दूर पैदल आकर धरने पर बैठे 700 आदिवासी, संभागीय आयुक्त से मिले

जबलपुर। मध्य प्रदेश के मंडला जिले के नारायणगंज के आदिवासी करीब 75 किलोमीटर दूर पैदल ही बच्चे-बूढ़े और महिलाएं अपनी मांगों को लेकर जबलपुर पहुंचे। यहां वे कमिश्नर कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। आरोप लगे हैं कि शुक्रवार की रात यहां पहुंचकर धरने पर बैठक इन लोगों की किसी ने कोई खबर नहीं ली।

वहीं इस मामले में शनिवार को जबलपुर संभागीय आयुक्त बी चंद्रशेखर ने कहा कि विस्थापन, बेरोजगारी और पानी की समस्या के विरोध में मंडला से 700 से अधिक आदिवासी महिलाएं और बच्चे 5 दिनों में 3 फरवरी को पैदल जबलपुर पहुंचे। वे हमारे कार्यालय के सामने दोपहर 3 से 11 बजे तक धरने पर बैठे। मैं विभागीय कार्य के सिलसिले में मंडला में था। हमने उन्हें अपने यहां बैठकर खाने को कहा। रात में विधायक डॉ. अशोक मस्कुले के नेतृत्व में एक घंटे तक उनसे चर्चा की गई।

यहां बता दें कि यह आदिवासी अपने क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के विकास की मांग लेकर यहां पहुंचे थे। आदिवासियों ने आरोप लगाया है कि उनके क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। विकास नहीं किया जा रहा है। पीने के पानी के साथ ही शिक्षा जैसी सुविधाओं के लिए भी उन्हें परेशान होना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article