मेडिकल के लापता छात्र के पिता से मांगी गई 70 लाख की फिरौती, मामला दर्ज

देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

गोंडा (उप्र) 19 जनवरी (भाषा) मेडिकल के एक छात्र का अपहरण कर उसके परिजन से 70 लाख रुपये की फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मिली शिकायत के मुताबिक बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर निवासी गौरव हालदार स्थानीय एससीपीएम कॉलेज में बीएएमएस का छात्र है। वह कॉलेज के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था। सोमवार को करीब तीन-चार बजे के के बाद वह लापता है।

उन्होंने बताया कि लापता छात्र के पिता की शिकायत पर एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार दोपहर छात्र के पिता के मोबाइल पर कॉल आयी कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया और 22 जनवरी तक 70 लाख रुपये देने की मांग की गयी। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

एसपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सहपाठियों से पूछताछ कर जानकारी हासिल की।

उन्होंने कहा कि छात्र का पता लगाने के लिए कई टीम गठित की गयी है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

भाषा सं आनन्‍द आशीष

आशीष

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article