Breaking News: युवती को पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिए 7 लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार

Breaking News: युवती को पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिए 7 लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार 7 lakh rupees cheated in the name of getting a job in the police, accused arrested

Breaking News: युवती को पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिए 7 लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन। प्रदेश के उज्जैन में एक ठगी का मामला सामने आया है। यहां एक आरोपी ने युवती को पुलिस आरक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लाख रुपए ठग लिए। आरोपी युवती को तीन साल से नौकरी के नाम पर ठग रहा था। युवती ने अपने घर के गहने बेचकर आरोपी को पैसे दिए हैं। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला उज्जैन जिले में आने वाले बड़नगर का है। यहां रहने वाली युवती पायल रिचा पिता महादेव को आरोपी किशोर माली ने पुलिस आरक्षक की नौकरी दिलाने का भरोसा दिया था।

इसके एवज में आरोपी बीते तीन साल में 7 लाख रुपए ले चुका है। युवती ने अपने घर के गहने बेचकर आरोपी को 7 लाख रुपए दिए हैं। जब नौकरी नहीं मिली तो युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी किशोर माली इससे पहले भी ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। इससे पहले भी वह अन्य लोगों को नैकरी दिलाने के नाम पर पैसे ठग चुका है। पुलिस ने आरोपी को धारा 420 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

भर्ती परीक्षा के दौरान मिला था आरोपी
पुलिस ने बताया कि युवती द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार युवती पायल रिचा ने साल 2017 में पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा दी थी। आरोपी किशोर माली युवती को इसी दौरान मिला था। आरोपी ने युवती को खेल कोटे से नौकरी दिलाने का झांसा दिया। आरोपी ने युवती को भरोसा दिलाया कि जल्द ही वह उसकी नियुक्ति करा देगा। इसके बाद आरोपी लगातार युवती के परिवार से पैसे की मांग करता रहा। पिछले तीन सालों में आरोपी ने युवती से करीब 7 लाख रुपए की ठगी की है। अब तक नौकरी न मिलने के कारण युवती ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने आरोपी को धारा 420 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article