Breaking News: कबाड़ से उठाते थे खाली डब्बा और नकली शैम्पू भरकर बेचने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

Breaking News: कबाड़ से उठाते थे खाली डब्बा और नकली शैम्पू भरकर बेचने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार 7 accused arrested for selling empty boxes and filling fake shampoo from junk

Breaking News: कबाड़ से उठाते थे खाली डब्बा और नकली शैम्पू भरकर बेचने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर। प्रदेश के जबलपुर जिले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी नकली शैम्पू का गोरखधंधा कर रहे थे। ये सातों आरोपी डव, सनसिल्क और क्लीनिक प्लस कंपनियों के खाली डब्बों में नकली शैम्पू भरकर सस्ते दामों पर बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया है। पुलिस के छापे के समय आरोपी अपने गोरखधंधे में लगे हुए थे।

पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली कैमिकल और कंपनियों के खाली डब्बे मिले हैं। आरोपी कबाड़ से डव, सनसिल्क और क्लीनिक प्लस जैसी ब्रांडेड शैम्पू के डब्बे उठाते थे। इन डब्बों में नकली शैम्पू भरकर बेच देते थे। पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सातों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपी लंबे समय से यहां यह गोरखधंधा कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी दिल्ली से केमिकल मंगाते थे और उसमें नमक, रंग मिलाकर नकली शैंपू तैयार करते थे। इस शैम्पू को ब्रांडेड कंपनियों के डब्बे में भरकर 40 प्रतिशत के डिस्काउंट का लालच देकर बेच देते थे।

मुखबिरों से मिली थी जानकारी
पुलिस ने बताया कि हमें मुखबिरों द्वारा सूचना मिली थी कि यहां कुछ आरोपी ब्रांडेड कंपनियों के शैंपू बना रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने योजना बनाकर नया मोहल्ला में मोहम्मदी गेट के पास संचालित होटल सैफी पैलेस पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के पास से शैम्पू बनाने की सामग्री, केमिकल, नमक, रंग, सेलम का पाउडर, पानी, विभिन्न कंपनियों के शैंपू के खाली व भरे हुए बोतल मिले हैं। पुलिस ने सभी सामग्री जब्त कर ली है।

साथ ही टेढ़ी बगिया इस्लाम नगर आगरा निवासी इम्तियाज अली, सोनू मलिक, शाहगंज आगरा निवासी मोहम्मद आमीन, मोहम्मद जाकिर, टेढ़ी बगिया निवासी अरमान खान, अरफात खान और इकबाल मोहम्मद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी दिल्ली के चांदनी चौक से ट्रेन से केन में केमिकल भरकर मंगवाते थे। बता दें कि इससे पहले नकली घी और मसाले बनाने वाले आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। अब यहां शैम्पू बनाने के गोरखधंधे के आरोपियों को भी पुलिस ने पकड़ा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article