Income Tax Raid: कांग्रेस विधायक डागा के घर से मिले 7.50 करोड़ रुपए, मशीन लगाकर गनने पड़े पैसे

Income Tax Raid: कांग्रेस विधायक डागा के घर से मिले 7.50 करोड़ रुपए, मशीन लगाकर गनने पड़े पैसे 7.50-crore-rupees-recovered-from-Congress-MLA-Daga's-house-machine-wasted-money

Income Tax Raid: कांग्रेस विधायक डागा के घर से मिले 7.50 करोड़ रुपए, मशीन लगाकर गनने पड़े पैसे

भोपाल। कांग्रेस विधायक निलय डागा के घर पिछले तीन दिनों से आयकर विभाग की छापामारी चल रही है। डागा के महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित ठिकाने से 8 करोड़ रुपए कैश मिले हैं। शनिवार रात करीब एक बजे सोलापुर में डागा का एक कर्मचारी नोटों से भरा बैग लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। हालांकि वह पुलिस के हाथ लग गया। इसके बाद ठिकानों पर दबिश दी गई। इसी ठिकाने से इसी तरह के दूसरे भी बैग मिले।

नोटों की संख्या देखकर यहां मशीन लगाकर गिनती करनी पड़ी। डागा बंधु इन रुपयों का कोई स्रोत ही नहीं बता सके। आयकर विभाग ने यह रुपए जब्त कर लिए हैं। पहले दो दिन में भी बैतूल समेत दूसरे ठिकानों से 60 लाख रुपए की राशि मिल चुकी थी। दोनों को मिलाकर इस सर्च से जब्त राशि 8.10 करोड़ रुपए हो गई। राशि ज्यादा होने के कारण सोलापुर में दो बैंकों की शाखाएं केवल पैसा जमा कराने के लिए रविवार होने के बाद भी खुलवाई गईं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article