भोपाल में एमपी का 69वां स्थापना दिवस समारोह: सुहासिनी जोशी का मध्यप्रदेश गायन, प्लेबैक सिंगर अंकित तिवारी की परफॉर्मेंस

MP Foundation Day: भोपाल में एमपी का 69वां स्थापना दिवस समारोह, सुहासिनी जोशी का मध्यप्रदेश गायन, प्लेबैक सिंगर अंकित तिवारी की परफॉर्मेंस

MP Foundation Day

MP Foundation Day: मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस समारोह भोपाल के रवींद्र भवन में शुक्रवार, 1 नवंबर को सुहासिनी जोशी के गायन से शुरू हुआ। इस मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, 'एमपी की स्थापना का पहला साल 1956 है। हमने प्रदेश में 4 दिन का यह उत्सव और 5 दिन का दीपोत्सव मनाने का निर्णय किया है।' सीएम ने कहा, 'अयोध्या से चलकर भगवान श्रीराम ने मध्यप्रदेश के चित्रकूट में सर्वाधिक समय गुजारा है। हमारा अतीत भी इतना गौरवशाली है, यह हमारा सौभाग्य है।'

दीप प्रज्ज्वलन के बाद कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7 बजे सुहासिनी जोशी ने मध्यप्रदेश गायन से की। इसके बाद मध्यप्रदेश की संस्कृति की झलक दिखाते हुए कोरियोग्राफर माधव बारिक के निर्देशन में समावेत नृत्य ‘अमृत मध्य प्रदेश’ की प्रस्तुति हुई। बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर अंकित तिवारी की परफॉर्मेंस जारी (MP Foundation Day) है।

सीएम ने लॉन्च किया 'मोह लिया रे'

सीएम डॉ. मोहन यादव ने एमपी टूरिज्म के टीवी कमर्शिलय (TVC) 'मोह लिया रे' को लॉन्च किया। मध्यप्रदेश के सौंदर्य, ऐतिहासिक धरोहरों और सांस्कृतिक विविधता को नए रंग-रूप में प्रस्तुत करने के उद्देश्य से एमपी टूरिज्म ने इसका निर्माण करवाया है। एक्टर पंकज त्रिपाठी ने अदाकारी की है। 'मोह लिया रे' टीवीसी में उज्जैन, ग्वालियर, खजुराहो, ओरछा सहित मध्यप्रदेश के प्राकृतिक और धार्मिक स्थलों, ऐतिहासिक धरोहरों और वन्य जीवन को दर्शाया गया है। इसमें गीतकार इरशाद कामिल हैं, अभिषेक अरोड़ा ने संगीत और दिव्या कुमार ने अपनी आवाज दी (MP Foundation Day) है।

स्थापना दिवस समारोह की तस्वीरें-

[caption id="attachment_691115" align="alignnone" width="918"]publive-image भोपाल के रवींद्र भवन में मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ करते सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा एवं अन्य।[/caption]

[caption id="attachment_691116" align="alignnone" width="921"]publive-image समारोह में मौजूद सीएम डॉ. मोहन यादव, उनके मंत्री मंडल के साथी और श्रोतागढ़।[/caption]

[caption id="attachment_691118" align="alignnone" width="930"]publive-image प्लेबैक सिंगर अंकित तिवारी की परफॉर्मेंस देते हुए।[/caption]

[caption id="attachment_691177" align="alignnone" width="732"]publive-image समारोह की शुरुआत में डॉ. मोहन यादव प्लेबैक सिंगर अंकित तिवारी का स्वागत करते हुए।[/caption]

publive-image

समारोह में मौजूद सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर एवं अन्य।ये भी पढ़ें: एमपी में 10 हाथियों की मौत: सीएम ने आपात बैठक की, उच्च स्तरीय दल करेगा जांच, दो अधिकारी देंगे 24 घंटे में रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:  RSS विधिक संगठन प्रचारक वर्ग: सरसंघचालक मोहन भागवत ने सुनाया संघ का संदेश, 2 नवंबर को सीएम मोहन यादव हो सकते हैं शामिल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article