67th foundation day of MP 2022 : "शंकर-एहसान-लॉय बैण्ड" की दमदार प्रस्तुति से झूमे दर्शक

67th foundation day of MP 2022 :

भोपाल। मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस में शिव महिमा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति के बाद शंकर-एहसान-लॉय बैण्ड की प्रस्तुति शुरू हुई, जो 10 बजे के बाद तक जारी थी। उन्होंने गणेश स्तुति से प्रस्तुति की शुरुआत की। दर्शकों ने उनकी प्रस्तुति का खूब लुत्फ उठाया।

publive-image

शंकर-एहसान-लॉय बैण्ड ने दर्शकों का अभिवादन किया। सीएम शिवराज सिंह ने मंच पर जाकर शंकर-एहसान-लॉय बैण्ड टीम का स्वागत किया। इस दौरान सीएम ने टीम के साथ महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया।

publive-image

शिव महिमा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी के बाद सीएम शिवराज सिंह पत्नी साधना सिंह के साथ मंच पर पहुंचे और कलाकारों को उनकी भव्य प्रस्तुति के लिए बधाई दी। इस दौरान सीएम ने कलाकारों के साथ फोटो भी खिंचवाई। बता दें कि इस प्रस्तुति में शिव की महिमा को दर्शाया गया। उज्जैन के बाबा महाकाल की झलक भी इस प्रस्तुति में दी गई। ‘शिव महिमा’ समवेत नृत्य नाटिका की शानदार प्रस्तुति में मैत्रेयी पहाड़ी के 400 कलाकारों ने दी। टीम का सीएम शिवराज सिंह ने सम्मान किया।

publive-image

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर लाल परेड ग्राउंड भोपाल में आयोजित 'मध्यप्रदेश उत्सव' आयोजन में रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

publive-image

इससे पहले सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेशवासियों के लिए नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। सीएम ने कहा कि कहा कि वो भी समय था जब मध्यप्रदेश के खेत सूखे थे, प्रदेश का कंठ प्यासा था। आज यह बताते हुए गर्व और प्रसन्नता है कि हमने सिंचाई की क्षमता को साढ़े सात लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 45लाख हेक्टेयर कर लिया है और 2026 तक इसे 65 लाख हेक्टेयर कर लेंगे।

publive-image

उन्होंने  कहा कि इंदौर स्वच्छता में छठवीं बार प्रथम आया, भोपाल ने भी सबसे स्वच्छतम राजधानी का खिताब जीता। इन गौरवपूर्ण उपलब्धियों के लिये इंदौर, भोपाल वासियों समेत पूरे प्रदेशवासियों को बधाई।

publive-image

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस का लाइव कार्यक्रम इस लिंक पर क्लिक करके देखें -

publive-image

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अब से हर समारोह के शुरुआत में गाए जाने वाले मध्यप्रदेश गान के दौरान सभी सावधान की स्थिती में खड़े होंगे। इसकी शुरुआत राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान हो चुकी है। राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री समेत सभी लोग मध्यप्रदेश गान के दौरान सावधान की स्थिती में खड़े हुए।

एमपी में 7 नवम्बर तक चलेंगे कार्यक्रम

मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी जिलों में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों से संबंधित कार्यक्रम 7 नवम्बर तक आयोजित किये जा रहे हैं। इनमें लाड़ली लक्ष्मी योजना, खेलकूद और व्यंजन प्रतियोगिताएं, रोजगार दिवस, नाटक, लोक-नृत्य, वन्य-प्राणी सुरक्षा, ऊर्जा-पर्यावरण-जल संरक्षण, व्याख्यान, चित्रकला प्रतियोगिता और हितग्राहियों को लाभ वितरण आदि कार्यक्रम शामिल हैं। 2 नवम्बर को लाड़ली लक्ष्मी योजना कार्यक्रम और 3 नवम्बर को स्वच्छता, सजावट, रंगोली, ऐतिहासिक स्मारकों एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई, दीप प्रज्ज्वलन आदि होंगे। खेलकूद प्रतियोगिताएं 3 से 6 नवम्बर तक होंगी। रोजगार दिवस का आयोजन 4 नवम्बर को होगा, जिसमें एक जिला-एक उत्पाद संबंधित गतिविधि प्रमुख होगी। 5 नवम्बर को मध्यप्रदेश के गौरव पर केन्द्रित नाटक, लोक-नृत्य और जन-नायक प्रतियोगिताएं होंगी। 6 नवम्बर को वन्य-प्राणी सुरक्षा, जागरूकता, ऊर्जा-पर्यावरण-जल संरक्षण, सेमीनार, व्याख्यान, चित्रकला प्रतियोगिताएं होंगी। अंतिम दिवस 7 नवम्बर को सभी जिलों में मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में स्वीकृत प्रकरणों में हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र और हितलाभ वितरित किये जाएंगे। राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह भी होगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article