IAS transfers: सीएम ने किया ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 11 IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

IAS transfers: सीएम ने किया ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 11 IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट, CM made major reshuffle in bureaucracy 11 IAS officers transferred, see full list

IAS Transferred: सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

जयपुर। (भाषा) राजस्थान सरकार ने बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारियों के तबादले/पदस्थापन किए जिसके तहत अमित यादव को राज्य स्वास्थ्य बीमा एजेंसी का सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। राज्य के कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया। इसके तहत पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत सात आईएएस को पद आवंटित किए गए हैं जबकि चार आईएएस का तबादला किया गया है। इसके तहत राज्य सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के तीन अधिकारियों को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा है इनमें कैलाश चंद गुर्जर, राजेंद्र सिंह चारण व लक्ष्मीकांत बालोत शामिल है।

प्रताप सिंह- मुख्य कार्यकारी अधिकारी दौसा
अमित यादव- सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर
रोहिताश्व सिंह तोमर- मुख्य कार्यकारी अधिकारी भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण अलवर
सुशील कुमार - मुख्य कार्यकारी अधिकारी, भरतपुर
कनिष्क कटारिया- उपखंड अधिकारी, रामगंज मंडी कोटा
राहुल जैन- उपखंड अधिकारी, चौंमू, जयपुर
सलोनी खेमका- उपखंड अधिकारी, बड़गांव, उदयपुर
रिशव मंडल- उपखंड अधिकारी, सुमेरपुर, पाली
गिरधर- उपखंड अधिकारी, भवानी मंडी, झालावाड़
धिगदे स्नेहलता नाना- उपखंड अधिकारी, झाड़ोल, उदयपुर
ललित गोयल- उपखंड अधिकारी, बूंदी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article