Tokyo Olympics: ओलंपिक शुरु होने से एक हफ्ते पहले खेल गांव में मिला पहला कोरोना संक्रमित मामला

Tokyo Olympics: ओलंपिक शुरु होने से एक हफ्ते पहले खेल गांव में मिला पहला कोरोना संक्रमित मामला, A week before the start of the Tokyo Olympics the first corona infected case found

Tokyo Olympics: ओलंपिक शुरु होने से एक हफ्ते पहले जापान में एक एथलीट निकला कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। शनिवार को आयोजकों ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक ने खेलों से छह दिन पहले ओलंपिक गांव में अपना पहला कोविड -19 मामला दर्ज किया है। टोक्यो आयोजन समिति के प्रवक्ता मासा तकाया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "गांव में एक व्यक्ति था। स्क्रीनिंग टेस्ट के दौरान गांव में यह पहला मामला था।" जिस व्यक्ति को आयोजकों ने पहचानने से इंकार कर दिया, उसे उस गांव से हटा दिया गया है जहां हजारों एथलीट और अधिकारी खेलों के दौरान रहेंगे। हालांकि कोविड-19 वैश्वविक महामारी के देखते हुए टोक्यो में 6 हफ्ते का कोरोना आपातकाल लागू है। पिछले कुछ दिनों में अगर देखा जाए तो टोक्यो में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।

टोक्यो 2020 खेलों के मुख्य आयोजक सेइको हाशिमोटो ने कहा: "हम किसी भी कोविड के प्रकोप को रोकने के लिए सब कुछ कर रहे हैं। अगर हम एक प्रकोप के साथ समाप्त होते हैं तो हम सुनिश्चित करेंगे कि हमारे पास प्रतिक्रिया देने के लिए एक योजना है।"एक ओलंपिक में जिसे महामारी के कारण पहले ही एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है, आयोजकों ने गाँव में कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए कड़े कदम उठाए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article