भोपाल। प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना महामारी ने शिक्षण सत्र पर बुरा असर डाला है। पिछले साल की तरह इस साल का शैक्षणिक सत्र भी कोरोना की भेंट चढ़ गया है। वहीं प्रदेश में अब कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद शिक्षण सत्र शुरू होने जा रहा है। प्रदेश में स्नातक (यूजी) व स्नातकोत्तर (पीजी) के एडमिशन 1 अगस्त से शुरू होने जा रहे हैं। छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से अपना दाखिला कॉलेजों में करा सकते हैं। यूजी फर्स्ट ईयर, पीजी फर्स्ट सेमेस्टर और बीएड-एमएड सहित अन्य एनसीटीई मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन एक अगस्त से किए जाएंगे। कोरोना महामारी के चलते जारी सख्ती के कारण दस्तावेजों के सत्यापन में छूट रहेगी।
प्रवेश के बाद भी छात्र कॉलेजों में दस्तावेज जमा करा सकेंगे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बीए, बीकाम, बीएससी फर्स्ट ईयर में एक से 12 अगस्त के बीच और एमए, एमकाम, एमएससी में एक से सात अगस्त तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे। इसके लिए छात्रों को एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा। यहां लॉगिन करके छात्र अपने दाखिले की प्रक्रिया पूरी करा सकते हैं। वहीं यूजी और पीजी के छात्रों के लिए शिक्षा विभाग ने चरणों में आनलाइन काउंसिलिंग कराने और एक चरण कालेज लेवल काउंसिलिंग की प्रक्रिया भी रखी है।
एक सितंबर से शुरू होंगी कक्षाएं…
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण इस साल का शिक्षण सत्र भी देरी से शुरू किया जाएगा। इस साल के एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद कक्षाएं भी शुरू हा जाएंगी। कॉलेज की कक्षाएं 1 सितंबर से शुरू होंगी। वहीं शिक्षा विभाग ने यूजी फाइनल ईयर और पीजी चौथे सेमेस्टर के रिजल्ट 31 जुलाई तक जारी करने के आदेश दिए हैं। अब इन रिजल्ट के बाद 1 सितंबर से कक्षाएं शुरू हो सकती हैं। हालांकि कोरोना की तीसरी लहर का खतरा भी लगातार मंडरा रहा है। तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेशवासियों को चेतावनी दी है। सीएम शिवराज ने लोगों से कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है। इसका ध्यान रखा जाना चाहिए और कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। वहीं स्कूलों को खोलने की अनुमति भी दे दी गई है। अब प्रेदश में जुलाई के आखिरी सप्ताह से स्कूल भी खुलने लगेंगे।