CoronaVirus: सातवें दिन भी प्रदेश में मिले कोरोना के 2526 से ज्यादा नए मामले, 24 लोगों की मौत

CoronaVirus: सातवें दिन भी प्रदेश में मिले कोरोना के 2526 से ज्यादा नए मामले, 24 लोगों की मौत, More than 2526 new cases CoronaVirus found in the state

CoronaVirus in Andhra Pradesh: चौथे दिन भी आंध्र में एक दिन में कोरोना के 20,000 से ज्यादा नए मामले,96 लोगों की मौत

अमरावती। (भाषा) आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2,526 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19.32 लाख हो गयी। वहीं, संक्रमण से 24 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 13,081 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 2,933 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 18,93,498 हो गयी।

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25,526 है। संक्रमण के नये मामलों में पूर्वी गोदावरी जिले में सर्वाधिक 404 नये मरीज मिले। इसके बाद चित्तूर में 391, प्रकाशम में 308, कृष्णा में 269, पश्चिम गोदावरी में 235, एसपीएस नेल्लोर में 210, गुंटूर में 178, कडप्पा में 157 और विशाखापत्तनम में कोरोना वायरस संक्रमण के 119 नये मामले सामने आए। बुलेटिन के अनुसार प्रकाशम जिले में कोविड-19 से सर्वाधिक छह मरीजों की मौत हुई, इसके बाद चित्तूर में चार जबकि गुंटूर, एसपीएस नेल्लोर और पश्चिम गोदावरी में दो-दो लोगों की मौत हुई। अनंतपुरमू, पूर्वी गोदावरी और विशाखापत्तनम में संक्रमण से एक-एक व्यक्ति की जान गई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article