MP में 65490 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 1426 लोगों की हुई मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को प्रदेश में 1525 नए पॉजिटिव केस सामने आए जबकि 32 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मंगलवार को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 65490 हो गई। वही प्रदेश में मरने वालों की 1426 हो गई। साथ ही प्रदेश में अब तक 49992 मरीज स्वस्थ हो चुके है। और प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 14072 है।
इंदौर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 13250
इंदौर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 13250 हो गई। इसी शहर में आज कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई। इंदौर में कुल मरने वालों की संख्या 398 हो गई। मंगलवार की शाम जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार 258 नए संक्रमित मरीज सामने आए। वही 334 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया गया अब तक इंदौर शहर में 9268 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया जा चुका है। शहर में अभी तक कुल एक्टिव केस 3584 है।
भोपाल में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 10695
भोपाल में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 10695 हो गई। इसी शहर में आज कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई। भोपाल में कुल मरने वालों की संख्या 290 हो गई। मंगलवार की शाम जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार आज 199 नए संक्रमित मरीज सामने आए। वही आज 174 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया गया अब तक भोपाल में 8815 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया जा चुका है। शहर में अभी तक कुल एक्टिव केस 1590 है।