CG NEWS: बघेल पर भड़के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, बोले- झूठ का दूसरा नाम हो गया है "कांग्रेस"

CG NEWS: बघेल पर भड़के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, बोले- झूठ का दूसरा नाम हो गया है "कांग्रेस"CG NEWS: Former Chief Minister Raman Singh, furious at Baghel, said – "Congress" has become another name for lies

CG NEWS: बघेल पर भड़के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, बोले- झूठ का दूसरा नाम हो गया है

रायपुर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किए गए दावों पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने निशाना साधा है। रमन सिंह ने सरकार पर तंज कसते हुए ट्वाट भी किया है। जहां उन्होंने लिखा कि झूठ का दूसरा नाम कांग्रेस हो गया है। रमन सिंह ने ट्वीट में कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि उनके किए हुए कितने वादे अब तक पूरे हो गए हैं। एक बार फिर से गंगाजल हाथ में लेकर भूपेश बघेल को कसम खाकर बताना चाहिए कितने वादे पूरे हो गए हैं। अब तक क्योंकि, जनता भी पूछ रही है जो 24 वादे पूरे हो गए उसका लाभ कौनसे ग्रह के लोगों को मिला क्योंकि छत्तीसगढ़ में तो ऐसा कुछ हुआ नहीं है। बता दें कि हालही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी की घोषणा पत्र क्रियान्वयन समिति की बैठक में सरकार ने अब तक जो भी काम किए हैं उसकी जानकारी दी थी। जिसपर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने निशाना साधा है।

https://twitter.com/drramansingh/status/1412007841909547017

इससे पहले भी साधा था निशाना

रमन सिंह ने किसानों को खाद वितरण को लेकर बघेल सरकार पर इससे पहले भी निशाना साथा था। उन्होंने कहा था कि खाद को लेकर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा था लेकिन प्रदेश सरकार ने वितरण में गड़बड़ी और घोटाला किया है। पूर्व मंत्री रमन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों को समान अनुपात में खाद दिया है। छत्तीसगढ़ को भी उसके हिस्से का ही खाद मिला है लेकिन यहां प्रदेश सरकार द्वारा घोटाले किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article