CoronaVirus in India: कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 624 डॉक्टर्स ने गंवाई जान,अभी दिल्ली का आंकड़ा सबसे अधिक

CoronaVirus in India: कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 624 डॉक्टर्स ने गंवाई जान,अभी दिल्ली का आंकड़ा सबसे अधिक, 624 doctors have lost their lives in the second wave of CoronaVirus in India

CoronaVirus in India: कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 624 डॉक्टर्स ने गंवाई जान,अभी दिल्ली का आंकड़ा सबसे अधिक

नई दिल्ली। भारतीय चिकित्सक संघ (आईएमए) ने आज बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर में संक्रमण से 624 चिकित्सकों की मौत हुई है। इस सूची में आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल का नाम भी शामिल है। इसमें दिल्ली के 109 डॉक्टर भी शामिल हैं। आईएमए के अनुसार इस महामारी की पहली लहर के दौरान 748 डॉक्टरों की जान चली गई थी और दूसरी लहर में 624 डॉक्‍टरों की मौत हो गई है। इस तरह से कोरोना संक्रमण की दोनों फेज में 1362 डॉक्‍टरों ने गंवाई हैं।

आईएमए की कोविड-19 रजिस्ट्री के आंकड़े के अनुसार दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में 109 , बिहार में 96, उत्तर प्रदेश में 79, राजस्थान में 43, झारखंड में 39 और आंध्र प्रदेश 34 और तेलंगाना में 32 डॉक्टरों ने इस वायरस के चलते अपनी जान गंवाई। यह जानकारी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने बृहस्पतिवार को जारी अद्यतन आंकड़ों में दी थी।

पिछले साल 748 चिकित्सकों की मौत 

आईएमए के अध्यक्ष डॉ. जेए जयालाल ने कहा, ‘‘ पिछले साल, भारत में कोविड-19 से 748 चिकित्सकों की मौत हुई थी और मौजूदा लहर में इतनी कम अवधि में हमने 270 चिकित्सक खो दिए हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘ वैश्विक महामारी की दूसरी लहर सभी के लिए बेहद घातक साबित हो रही है, खासकर स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए, जो अग्रिम मोर्चे पर तैनात हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article