Indigo Flights: हवाई अड्डे पर अचानक आया तूफान, इंडिगो सहित कई कंपनियों के विमान क्षतिग्रस्त

Indigo Flights: हवाई अड्डे पर अचानक आया तूफान, इंडिगो सहित कई कंपनियों के विमान क्षतिग्रस्त, There was a sudden storm at the airport planes of Indigo Flights damaged

Indigo Flights: हवाई अड्डे पर अचानक आया तूफान, इंडिगो सहित कई कंपनियों के विमान क्षतिग्रस्त

नई दिल्ली। (भाषा) अचानक आए तूफान के कारण अहमदाबाद हवाई अड्डे पर विमानन कंपनी इंडिगो और गो फर्स्ट के कुल पांच विमान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। विमानन उद्योग के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक बुधवार शाम आए तूफान के कारण इंडिगो के तीन विमान, जिनकी पंजीकरण संख्या वीटी-आईवीओ, वीटी-आईटीडी और वीटी-आईवीक्यू है, क्षतिग्रस्त हुए हैं। गो फर्स्ट के दो विमान जिनकी पंजीकरण संख्या वीटी-डब्ल्यूजीवी और वीटी-डब्ल्यूजेजी है, भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

इंडिगो ने इस मामले पर एक बयान में कहा, 'अहमदाबाद हवाई अड्डे पर कल शाम अत्यधिक तेज़ हवाओं के साथ एक अप्रत्याशित तूफान आया। इसके कारण हवाई अड्डे पर खड़े हुए कंपनी के विमानों के अलावा कई एयरलाइंस के विमान क्षतिग्रस्त हुए। ' इंडिगो ने कहा कि क्षतिग्रस्त हुए विमानों के कुछ हिस्सों को बदला जाएगा। आवश्यक मरम्मत कार्य के बाद विमान परिचालन में लाये जाएंगे। गो फर्स्ट ने इस मामले को लेकर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article