55 साल की गर्लफ्रेंड से शादी करेंगे 60 साल के बेजोस, कौन हैं मंगेतर लॉरेन सांचेज?
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान जेफ बेजोस 60 साल की उम्र में फिर शादी करने वाले हैं… अमेजन के फाउंडर 28 दिसंबर को गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज से शादी के बंधन में बंधेंगे… इस पर करीब 5000 करोड़ रुपए का खर्च होंगे.. कपल ने साल 2023 में सगाई की थी… जेफ-लॉरेन की शादी लोराडो के एस्पेन में होगी… बेजोस ने अपने मेहमानों के लिए शहर के आसपास प्राइवेट मेंशन भी बुक किए हैं…इस लग्जरी शादी के लिए केविन कोस्टनर के रेंच को वैन्यू बनाया गया है, इसके अलावा महंगे सुशी रेस्तरां को दो दिनों के लिए बुक किया गया है. Jeff Bezos की होने वाली पत्नी लॉरेन सांचेज एमी-पुरस्कार विजेता जर्नलिस्ट और हेलिकॉप्टर पायलट है…उन्होंने कई मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग और बतौर एंकर काम किया है.. इस महंगी शादी में बेजोस और संचेज के करीबी दोस्त और परिवार शामिल होगा..