Viral: छह साल के बच्चे ने बनाया अपना खुद का टाइम टेबल, देखकर हंसी से हो जाएंगे लोट-पोट

Time Table: बचपन का समय ऐसा होता है, जब हम बिना किसी फिक्र के दिल खोलकर मस्ती करते हैं।हम बड़े तो हो जाते है लेकिन बचपना पुरी उम्र रहता है।

Viral: छह साल के बच्चे ने बनाया अपना खुद का टाइम टेबल, देखकर हंसी से हो जाएंगे लोट-पोट

वायरल story। बचपन का समय ऐसा होता है, जब हम बिना किसी फिक्र के दिल खोलकर मस्ती करते हैं। एक बचपन ही तो है, जब हमे किसी जिम्मेदारी और समय सीमा की चिंता नहीं होती है।

एक बचपन ही है, जिसने हमें बिना किसी दबाव के ज़िंदगी जीने की आजादी देती है। हम बड़े तो हो जाते है लेकिन वो बचपना पुरी उम्र हमारे अंदर छुपा रहता है।

बच्चों में दिखता है अपना बचपन

जब हम किसी बच्चे को मस्ती करते देखते है तो उसमें हमें अपना बचपन दिखाई देता है।

हममें से लगभग सभी ने अपना बचपन खुलकर जिया होगा। बेशक, उस उम्र में होमवर्क का दबाव और मम्मी से कुटाई भी होती थी, लेकिन वह ज़िंदगी का सबसे अच्छा समय था।

एक ट्विटर हैन्डल @Laiiiibaaaa द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया। यह पोस्ट (Time Table) आपके बीते बचपन की पुरानी यादों को ताज़ा कर देगा।

6 साल के लड़के का टाइम टेबल

इस पोस्ट में एक 6 साल के लड़के की दैनिक दिनचर्या को एक टाइम टेबल (Time Table) में बड़े  अच्छे से वर्गीकृत किया हुआ दिखाया गया है।

बहुत दिलचस्प तरीके से दिन भर के समय का प्रबंधन किया गया है। आप इस टाइम टेबल का अलग अलग सेक्शन और उसके निर्धारित समय को देखकर हसी से लोट-पोट होने लगेंगे।

इस वायरल टाइम टेबल में सुबह 9 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

इस बच्चे के टाइम टेबल में आम खाने और कार (खिलौना) के साथ खेलने का भी समय दिया गया है।

लड़ाई के लिए तीन घंटे तो पढ़ाई के लिए 15 मिनट

बेहद दिलचस्प है कि इसमें लड़ाई करने का समय पूरे तीन घंटे तो वहीं पढ़ाई के लिए सिर्फ 15 मिनट का समय निर्धारित कीया गया है।

सोशल मीडिया ट्विटर पर यह पोस्ट 1.3 मिलियन से अधिक बार देखा गया है। ढेर सारे कमेंट्स और रीएक्शन के साथ वायरल हो रहा है।

लोग इस छोटे बच्चे के टाइम टेबल को देखकर अपनी हसी नहीं रोक पा रहे है। कुछ लोगों ने कमेंट्स में अपनी बचपन की यादें सांझा की तो वहीं अन्य ने बताया कि कैसे वे भी ऐसी दिनचर्या बनाते थे, जहां पढ़ाई सिर्फ दिखावा रहती थी।

ये भी पढ़ें:

Yogi Adityanath: योगी आदित्यनाथ ने 1,719 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, फिल्म सिटी पर भी बोले

Ganga Bhog: गंगा के तट पर स्थित मंदिरों में स्थानीय उत्पादों से बनेगा प्रसाद ‘गंगा भोग’

Pension: उच्च पेंशन आवेदन की समय सीमा है 26 जून, आज ही करें आवेदन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article