कूच बिहार ट्रॉफी के लिए छत्तीसगढ़ टीम घोषित: कप्तान सहित बिलासपुर के 6 खिलाड़ी टीम में, पहला मुकाबला हरियाणा से

CG Cricket News: कूच बिहार ट्रॉफी के लिए छत्तीसगढ़ टीम घोषित, कप्तान सहित बिलासपुर के 6 खिलाड़ी टीम में, पहला मुकाबला हरियाणा से

CG Cricket News

CG Cricket News: कूच बिहार ट्रॉफी के लिए बिलासपुर के 6 खिलाड़ियों का चयन छत्तीसगढ़ अंडर-19 टीम में किया गया है। टीम की कमान भी बिलासपुर के ही विवेक यादव को सौंपी गई है। टीम का पहला मुकाबला हरियाणा से 6 नवंबर को होगा।

अंडर-19 स्टेट चैंपियन है बिलासपुर

कूच बिहार ट्रॉफी (CG Cricket News) के मुकाबले 6 नवंबर से भिलाई (BSP) में खेले जाएंगे। हाल ही में अंडर-19 एलीट ग्रुप वनडे इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता में बिलासपुर की टीम चैम्पियन बनी थी।

बिलासपुर के इन प्लेयर्स का टीम में चयन

क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल बताया कि विवेक यादव,आदित्य श्रीवास्तव, उपेंद्र कुमार यादव, ओम वैष्णव, धनंजय नायक और अंकित कुमार का चयन कूच बिहार ट्रॉफी के लिए किया गया (CG Cricket News) है।

छत्तीसगढ़ का पहला मुकाबला हरियाणा से

publive-image

कूच बिहार ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ का पहला मैच हरियाणा से 6 से 9 नवंबर तक और दूसरा मैच पंजाब से 13 से 16 नवंबर तक खेला जाएगा। दोनों मुकाबले भिलाई के बीएसपी ग्राउंड में होंगे।

कूच बिहार ट्रॉफी के लिए छत्तीसगढ़ अंडर-19 टीम 

कूच बिहार ट्रॉफी के दो मैचों के लिए छत्तीसगढ़ टीम का ऐलान कर दिया गया है। 17 सदस्यीय टीम में सबसे ज्यादा 6 प्लेयर बिलासपुर के (CG Cricket News) शामिल हैं। टीम इस प्रकार है- आदित्य श्रीवास्तव, उपेंद्र कुमार यादव, विवेक यादव (विकेटकीपर), ओम वैष्णव, धनंजय नायक, अंकित कुमार (सभी बिलासपुर), कृष्णा टांक, एमडी फैयाज खान, दक्ष कुमार पारिख (तीनों रायपुर), साहिल रजत शारिफ, आलोक गुप्ता, कुमार ईशान (तीनों बीसीए), विकल्प तिवारी, वैदिक मधुकर (दोनों राजनांदगांव), प्रथम जाचक (बीएसपी), रुद्र प्रताप (बस्तर) और सूर्यकांत तिवारी (कवार्धा)।

publive-image

ये भी पढ़ें: लक्ष्मण भारतीय टी-20 टीम के कोच बने: टीम अगले हफ्ते साउथ अफ्रीका जाएगी, 8 नवंबर से खेलेगी 4 मैचों की सीरीज

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग वाजपेयी , देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला ने टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में SAS अफसरों के ट्रांसफर: कई नगर निगम के कमिश्नर और जिला पंचायत सीईओ बदले

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article