भारत से गद्दारी करने के आरोप में फेमस यूट्यूबर Jyoti Malhotra समेत 6 लोग गिरफ्तार
हरियाणा की चर्चित यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी ने पूरे देश को चौंका दिया है, क्योंकि ज्योति ‘@travelwithjo1’ नाम से इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सक्रिय थीं और लाखों लोगों तक अपने व्लॉग्स के जरिए पहुंच बनाकर एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में उभरी थीं। अब उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी इस डिजिटल पहुंच का उपयोग पाकिस्तान के पक्ष में प्रचार और भारत की संवेदनशील जानकारियां लीक करने में किया। खुफिया सूत्रों के अनुसार, ज्योति ने 2023 में पाकिस्तान यात्रा की और वहां पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी दानिश से संपर्क स्थापित किया, जो बाद में ISI से जुड़ा निकला। भारत लौटने के बाद भी ज्योति ने पाक एजेंटों से संपर्क बनाए रखा और सोशल मीडिया के जरिए भारत की संवेदनशील जानकारियां लीक कीं। जब एजेंसियों को इसकी भनक लगी, तो उन पर नजर रखी गई और गिरफ्तार कर लिया गया। ज्योति के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पाकिस्तान से जुड़े कई वीडियो और रील्स मिले हैं, जिनमें वहां की संस्कृति, खानपान और बाज़ारों की तारीफ की गई है। ज्योति मल्होत्रा पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम 1923 की धाराएं 3, 4 और 5 के तहत केस दर्ज किया गया है। अब तक इस केस में कुल छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सुरक्षा एजेंसियां इस नेटवर्क की गहराई तक जाकर हर उस व्यक्ति की तलाश कर रही हैं जो पाकिस्तान के लिए जासूसी के इस रैकेट में शामिल हो सकता है।