Earthquake in Malaysia: मलेशिया में आया 6.6 तीव्रता का भूकंप, तटीय इलाकों पर सुनामी का अलर्ट जारी

मलेशिया। मलेशिया से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, यहां की राजधानी क्वालालंपुर में आज यानी शुक्रवार (14 मई) को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार शहर में आज दोपहर करीब 12 बजे के आसपास रिक्टर पैमाने पर 6.6 की तीव्रता से भूंकप आया।
An earthquake of magnitude 6.6 on the Richter scale hit 642km WSW of Kuala Lumpur, Malaysia at 12:03 pm today: National Centre for Seismology
— ANI (@ANI) May 14, 2021